जयपुर

श्रम राज्य मंत्री ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वालों का जताया आभार

श्रम राज्य मंत्री ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वालों का जताया आभार

जयपुरJun 10, 2020 / 05:36 pm

Tasneem Khan

श्रम राज्य मंत्री ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वालों का जताया आभार

Jaipur श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने बुधवार को शहर के कोरोना वॉरियर्स का आभार जताया। उन्होंने कहा कि संकट के इस समय में समाज का प्रत्येक वह व्यक्ति सम्मान करने के योग्य है, जो कोरोना वॉरियर्स के रूप में जो अपने जीवन को जोखिम में डालकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।
श्रम राज्य मंत्री ने नीमराणा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ईपीआईपी पार्क में स्थित रीको कार्यालय में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कहा कि कोरोना संक्रमण पूरी मानवता के लिए चुनौती बन रहा है। इसलिए कोरोना से जंग में अग्रिम पंक्ति के योद्धा बनकर लड़ रहे सभी सरकारी व गैर सरकारी व्यक्ति सम्मान के पात्र है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वॉरियर्स के सहयोग व जागरूकता से इतना बड़ा औद्योगिक क्षेत्र संकट के इस दौर में कोरोना संक्रमण से बचा रहा है। इस क्षेत्र में कोरोना के मरीज बहुत कम मिले हैं। अब जबकि सरकार ने लॉकडाउन में ढील दी है। तब इस क्षेत्र में लोगों का अन्य राज्यो से आवागमन और बढ़ रहा है इसलिए आने वाले सयम में भी हमें और अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। समारोह में श्रम राज्यमंत्री ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे चिकित्सक, औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।

Home / Jaipur / श्रम राज्य मंत्री ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वालों का जताया आभार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.