राजस्थान में कोरोना के 1134 नए मरीज आए सामने, जानिए किन जिलों में हुआ 'कोरोना विस्फोट'
अलवर और जोधपुर में लगातार बढ़ रही नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या प्रशासन के लिए सरदर्द बन गया है।

जयपुर
प्रदेश में सोमवार को भी कोरोना के मरीजों की संख्या एक हजार के पार रही। 1134 नए कोरोना पॉजिटिव आए वहीें कोरोना से 9 मरीजों की मौत दर्ज की गई। अलवर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा में मरीजों की संख्या ज्यादा रही। वर्तमान में 10097 एक्टिव मरीज अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं।
अलवर और जोधपुर में लगातार बढ़ रही नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या प्रशासन के लिए सरदर्द बन गया है। राजस्थान ने कोरोना की कुल जांच का आंकड़ा 14 लाख को पार कर लिया है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 37 हजार 564 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। पिछले कुछ दिनों में एक्टिव मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है, जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय है।
यहां आए नए कोरोना पॉजिटिव -
अलवर में 247, जोधपुर में 184, जयपुर में 80, कोटा में 65, अजमेर में 79, बांसवाड़ा में 10, बांरा में 6, बाड़मेर में 39, भरतपुर मे 12, भीलवाड़ा में 26, बीकानेर में 11, बूंदी में 19, चित्तौडगढ़ में 7, चूरू में 9, दौसा में 6, धौलपुर में 14, श्रीगंगानगर में 16, हनुमानगढ़ में 9, जालौर 23, झुंझुनूं में 36, करौली में 4, नागौर में 38, पाली में 43, राजसमंद में 44, सवाई माधोपुर में 2, सीकर में 33, सिरोही 42, टोंक में 8 व उदयपुर में 22 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं।
कोरोना से यहां हुई मौत -
कोरोना से अलवर में 3, भरतपुर में 2, बीकानेर में 4 मौत दर्ज की गई है।
राजधानी में यहां आए पॉजिटिव -
आदर्श नगर 2, अजमेर रोड 2, आमेर 1, बजाज नगर 1, बस्सी 3, भांकरोटा 1, ब्रह्मपुरी 11, सिविल लाइंस 1, सी-स्कीम 1, ईदगाह 1, गलता गेट 1, जयसिंहपुरा खोर 1, जामडोली 1, जमवारामगढ़ 1, झालाना 1, झोटवाड़ा 5, ज्योति नगर 1, कोटपुतली 3, महेश नगर 2, मालवीय नगर 1, मानसरोवर 5, मुरलीपुरा 3, फागी 1, रामगंज 1, सांभर 2, सांगानेर 1, शास्त्री नगर 1, सिरसी 2, एसएमएस 4, सोडाला 7, टोंक फाटक 2, वैशाली नगर 3, प्रवासी (वंदे भारत) 7 कोरोना पॉजिटिव मिले है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज