script

राजस्थान में 20 नए पॉजिटिव सामने आए, 363 पर पहुंचा आंकड़ा

locationजयपुरPublished: Apr 08, 2020 03:49:11 pm

राजस्थान में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के 15 नए मामले आने के साथ ही पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 363 हो गया।

coronavirus_in_bikaner.jpg

जयपुर। राजस्थान में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के 20 नए मामले आने के साथ ही पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 363 हो गया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जयपुर में 12 और लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। बीकानेर में छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जोधपुर और बांसवाड़ा में भी एक-एक संक्रमित मिला है।

चिकित्सा विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब तक अजमेर में पांच, अलवर में पांच, बांसवाड़ा में 10, भरतपुर में आठ, भीलवाड़ा में 27, बीकानेर में 20, चुरु में 11, दौसा में छह, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में पांच, जयपुर में 118, जैसलमेर के पोकरण में 14, झुंझुनू में 23, जोधपुर में 31, करौली में एक, पाली में दो, सीकर में एक, टोंक में 20, उदयपुर में चार, प्रतापगढ़ में दो, नागौर में एक और कोटा में 10 कोरोना पॉजिटिव हैं। प्रदेश में अब तक 36 संक्रमित स्वस्थ होकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इनमें 25 को छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है। भीलवाड़ा में भी केवल तीन संक्रमित मरीज बचे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो