scriptजयपुर में कोरोना का सबसे बड़ा विस्फोट, दर-दर भटक रहे संक्रमित, लेकिन एसएमएस में खाली पलंग | coronavirus cases in jaipur rajasthan today | Patrika News

जयपुर में कोरोना का सबसे बड़ा विस्फोट, दर-दर भटक रहे संक्रमित, लेकिन एसएमएस में खाली पलंग

locationजयपुरPublished: Sep 26, 2020 10:11:08 am

Submitted by:

santosh

जयपुर जिला लगातार संक्रमण का गढ़ बनता जा रहा है। शुक्रवार को भी जिले में अब तक के सर्वाधिक 425 नए संक्रमित सामने आए हैं।

coronavirus_in_jaipur.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
जयपुर। जयपुर जिला लगातार संक्रमण का गढ़ बनता जा रहा है। शुक्रवार को भी जिले में अब तक के सर्वाधिक 425 नए संक्रमित सामने आए हैं। वहीं एक की मौत दर्ज की गई है। हालत यह हो गया कि कोविड डेडिकेटेड प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस और जयपुरिया अस्पताल सहित ईएसआइ अस्पताल संक्रमितों से भरे पड़े हैं। मरीजों की संख्या बढऩे से आसानी से पलंग नहीं मिल रहे, लेकिन एसएमएस के अधिकांश वार्ड खाली पड़े हैं।

राजस्थान पत्रिका की पड़ताल में सामने आया कि प्रदेश के सबसे बड़े सवाईमानसिंह अस्पताल में लग्जरी सुविधाओं युक्त पलंग अभी भी खाली पड़े हैं, कई वार्डों में सामान्य मरीजों का भार आधा ही रह गया है।

एसमएस का एक हिस्सा कोविड डेडिकेटेड इसलिए जरूरी..
प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस अस्पताल में भवन तो पर्याप्त है, लेकिन वहां आधारभूत ढांचा ही नहीं है, कोविड संक्रमितों की सबसे आवश्यक जांच में शामिल एचआर सीटी स्कैन ही वहां नहीं है। राजस्थान पत्रिका ने यह मामला उठाया था। जिसमें सामने आया कि वीआइपी संक्रमितों सहित चंद लोगों को एसएमएस के बांगड़ परिसर में लाकर उनकी जांच की जा रही है। एसएमएस अस्पताल के एक हिस्से को कोविड डेडिकेटेड बनाकर सैकडों संक्रमितों और उनके परिवारजनों को राहत दी जा सकती है। उधर, आरयूएचएस अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई।

महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा भी पॉजिटिव:
इधर, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा भी पॉजिटिव पाई गई हैं। इसके बाद उन्होंने स्वयं को क्वॉरंटीन कर लिया है। पिछले दिनों चिकित्सा विभाग ने उन्हें बिना जांच करवाए ही पॉजिटिव बता दिया था। इस पर उन्होंने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

अब इन्हें बताया बिना जांच कराए पॉजिटिव:
पिछले दिनों भाजपा नेता सुमन शर्मा को बिना जांच करवाए ही पॉजिटिव बताया गया था। वहीं अब मानसरोवर में यह मामला सामने आया है। मानसरोवर निवासी लक्ष्मी गुप्ता ने बताया कि उन्होंने किरण पथ डिस्पेंसरी में अपना नाम लिखवाया था, लेकिन जांच नहीं करवाई थी। इसके बावजूद उन्हें पॉजिटिव पाए जाने का संदेश भेज दिया गया है।

यहां मिले इतने नए संक्रमित:
अजमेर रोड 3, बगरू 3, बस्सी 7, भांकरोटा 2, चाकसू 4, दूदू 28, दुर्गापुरा 39, गांधी नगर 2, गोनेर रोड 7, गोपालपुरा 24, गर्जर की थड़ी 5, जगतपुरा 40, झालाना 7, झोटवाड़ा 2, जेएलएन मार्ग 2, जौहरी बाजार 1, ज्योति नगर 1, खो-नागोरियान 1, कोटपूतली 23, लूणियावास 2, महेश नगर 1, मालवीय नगर 36, मानसरोवर 48, फागी 33, फुलेरा 30, रामगंज 1, रिद्धी-सिद्धी 1, सांभर 3, सांगानेर 37, शाहपुरा 9, शास्त्री नगर 1, सीतापुरा 3, सोडाला 4, टोंक फाटक 4, टोंक रोड 3, त्रिवेणी नगर 6, विराट नगर 2।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो