scriptजयपुर के बड़े इलाकों में कोरोना का महाविस्फोट, फिर भी सड़कों पर डरावनी तस्वीर | coronavirus cases in jaipur today latest news | Patrika News

जयपुर के बड़े इलाकों में कोरोना का महाविस्फोट, फिर भी सड़कों पर डरावनी तस्वीर

locationजयपुरPublished: Apr 15, 2021 10:58:40 am

Submitted by:

santosh

कोरोना की रफ्तार थमने की बजाय बढ़ती जा रही है। सरकार की सख्ती और जागरुकता पीछे छूट रही है। दूसरी ओर लोगों की चिंता भी बढ़ रही है। कोरोना लगातार तीन दिन से नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है।

crona_in_jaipur.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। कोरोना की रफ्तार थमने की बजाय बढ़ती जा रही है। सरकार की सख्ती और जागरुकता पीछे छूट रही है। दूसरी ओर लोगों की चिंता भी बढ़ रही है। कोरोना लगातार तीन दिन से नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। बुधवार को जिले में 1325 नए केस मिले है। कोरोना काल में यह अब तक का सर्वाधिक ग्राफ है।

किसी भी जिले में महज 24 घंटे में इतने केस नहीं मिले। इससे 4 मौत भी हुई है। आंकड़ों की माने तो, इस महीने में कोरोना ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए चार से पांच गुना तक बढ़ोतरी की है। इसके प्रसार पर रोक के दावे खोखले साबित हो रहे है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में शहर के बड़े इलाकों में कोरोना का महाविस्फोट देखने को मिला है। गत दिनों की तुलना करें तो एक ही दिन में यहां पांच गुना ज्यादा नए केस मिले है। इसके तहत बुधवार को यहां मालवीय नगर में सर्वाधिक 70 नए केस पाए गए है। अब तक का यह सर्वाधिक आंकड़ा है।

इसी तरह वैशालीनगर में 64, सोडाला में 61, झोटवाड़ा में 62, विद्याधर नगर में 57, प्रतापनगर में 54, जगतपुरा में 49, शास्त्रीनगर में 44, मानसरोवर में 43, पत्रकार कॉलोनी में 39, बनीपार्क, जवाहरनगर में 36-36, आदर्श नगर में 32, इंदिरा गांधीनगर में 31-31, टोंक रोड, सीतापुरा में 29- 29, अजमेर रोड, जेएलएन मार्ग 28, ब्रह्मपुरी 27, झालाना 25, मुरलीपुरा 23, सी स्कीम 22, राजापार्क 20, सिविल लाइन, लालकोठी 19, गांधीनगर, गंगापोल, किरण पथ , टोंक फाटक 16, तिलक नगर 15, एयरपोर्ट, सांगानेर, त्रिवेणी में 14-14, अग्रवाल फार्म 13, दुर्गापुरा, चांदपोल, एसएमएस अस्पताल में 12-12, जामडोली, एमडी रोड में 11-11, आमेर रोड, बरकत नगर, सिरसी में 10-10 केस मिले है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70 हजार 243 हो गई है। इससे अब तक 544 की मौत हुई है। वर्तमान में 8601 एक्टिव केस है।

यहां मिले इतने संक्रमित

गोविंदगढ़ 9, आमेर, जौहरी बाजार 8, जमवारामगढ़ , कोटपूतली में 7-7, सुभाष चौक, सीकर रोड में 6, चौड़ा रास्ता, गुर्जर की थड़ी, किशनपोल, एमआइ रोड, रामगंज, फागी 5, भांकरोटा, दूदू में 4-4, बजाज नगर, बस्सी, मुहाना मंडी, विराट नगर, शाहपुरा, सांभर में 3- 3, जोबनेर, चाकसू, ईदगाह, हरमाड़ा, हसनपुरा, घाटगेट, खो-नागोरियान, रामबाग, माणकचौक, वाटिका में 2-2, सांगानेरी गेट, जयसिंहपुरा खोर, जालुपुरा, फुलेरा, बगरू, बिलवा, गंगापोल, गोनेर रोड, हिंगोनिया में 1-1 नए केस मिले हैं।

——————–

यों बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ:
10 अप्रेल 657
11 अप्रेल 648
12 अप्रेल 961
13 अप्रेल 989
14अप्रेल 1325

महीने के शुरुआत में इतने मिल रहे थे केस:
1 अप्रेल 242
2 अप्रेल 188
3 अप्रेल 367
4 अप्रेल 258
5 अप्रेल 528

जिले में कोरोना की स्थिति:
1284173 अब तक नमूने लिए गए
70243 अब तक कुल संक्रमित मिले
544 अब तक कुल मौतें
8601 वर्तमान में एक्टिव केस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो