scriptफिर चौंका रहे कोरोना के आंकड़े, 15 दिन में दोगुना तक बढ़ोतरी | coronavirus cases increase in jaipur Rajasthan | Patrika News

फिर चौंका रहे कोरोना के आंकड़े, 15 दिन में दोगुना तक बढ़ोतरी

locationजयपुरPublished: Feb 24, 2021 09:38:50 am

Submitted by:

santosh

एक ओर जहां कोरोना के संक्रमण को लेकर आमजन में भय खत्म होता नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर कोरोना के आंकड़े फिर चौंका रहे हैं। 15 दिन की तुलना करें तो, जिले में नए मामलों में दोगुना तक बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

Coronavirus in jaipur

Coronavirus: स्कूटर पर सवार होकर मुंबई से पोरबंदर पहुंचे युवक को कोरोना, दो दिन पहले हुआ था कोरोना मुक्त

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
जयपुर। एक ओर जहां कोरोना के संक्रमण को लेकर आमजन में भय खत्म होता नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर कोरोना के आंकड़े फिर चौंका रहे हैं। 15 दिन की तुलना करें तो, जिले में नए मामलों में दोगुना तक बढ़ोतरी दर्ज हुई है। दरअसल, वैक्सीनेशन के बाद लोगों में जहां कोरोना का डर कम होता जा रहा है, वहीं प्रशासन ने सख्ती भी कम कर दी। जिससे लगातार गिर रहा कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ता दिख रहा है।

ज्यादातर झोटवाड़ा, लालकोठी, कोटपूतली समेत कई बड़े इलाकों में संक्रमण की बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। ऐसे में सख्ती, मास्क अभियान, गाइड लाइन की पालना के दावे महज कागजी साबित हो रहे हैं। उधर, चिकित्सा विभाग इसे मौसम का बदलाव मान रहा है। चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि इन दिनों एलर्जी, सर्दी, खांसी-जुकाम और बुखार के मामले बढ़ गए हैं। कई रोगी जांच में संक्रमित मिल रहे हैं। ऐसे में रोगियों को अलर्ट रहने की जरूरत है।

अस्पतालों में दोगुना हुए मरीज
सवाईमान सिंह अस्पताल, जेके लोन, जयपुरिया अस्पताल, जनाना समेत कई अस्पतालों में गत माह की तुलना में ओपीडी दोगुना तक बढ़ गई है। पर्ची काउंटर से लेकर चिकित्सक के कमरे, जांच केंद्र, हर जगह कतार नजर आ रही है। सोनोग्राफी, ईको, सीटी स्कैन समेत अन्य जांचों के लिए मरीजों को दो से तीन दिन की प्रतिक्षा सूची मिल रही है।

7 दिन में यहां मिले सर्वाधिक केस

लालकोठी- 17
वैशाली नगर- 14
मानसरोवर- 10

यूं जारी है संक्रमण केस में उतार-चढ़ाव
– 11 फरवरी को 11 केस मिले
-12 फरवरी को 18
-13 फरवरी 24
-14 फरवरी 14
-15 फरवरी 15
-16 फरवरी 21
-17 फरवरी 25
-18 फरवरी 24
-19 फरवरी 25
-20 फरवरी 17
-21 फरवरी 23
-22 फरवरी 25

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो