जयपुर

राजस्थान में अनलॉक 1.0 के पहले दिन कोरोना विस्फोट, 4 लोगों की मौत

अनलॉक 1.0 के पहले दिन आज सुबह प्रदेश में कोरोना विस्फोट देखने को मिला ।

जयपुरJun 01, 2020 / 12:29 pm

Kartik Sharma

corona patients doubles just four days in mp, create horrible condition

जयपुर। राजस्थान में अनलॉक 1.0 के पहले दिन प्रदेश में कोरोना विस्फोट देखने को मिला । सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में 149 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले जबकि 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई । 149 नए मरीजों में सबसे अधिक भरतपुर 44 संक्रमित मिले। इसके अलावा जयपुर 32,बारां 27,पाली 21, कोटा 10, झालावाड़ 05, झुंझुनूं 4, सिरोही 3, दौसा 2 और टोंक में एक संक्रमित मरीज मिला।

पॉजिटिव मरीजों के अलावा बारां, बीकानेर में 1-1 और जयपुर में 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 8980 हो गया। वहीं 198 मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है। प्रवासी लोगों की बात करें तो आज भी 25 प्रवासी संक्रमित मिले । राज्य में अब-तक 2543 प्रवासी संक्रमित मिल चुके है ।

राजधानी जयपुर में बढ़ रहा आंकड़ा
राजधानी जयपुर में कोरोना मरीजों और इससे होने वाले मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है । आज सुबह भी 32 संक्रमित मिले वहीं 2 मरीजों की कोरोना से मौत हुई । जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2023 हो गया जबकि 93 मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है।

409777 लोगों की कोरोना जांच
प्रदेशभर में अब-तक 4 लाख9 हजार 777 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 3 लाख 96 हजार 789 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 4008 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

2742 एक्टिव केस बचे
प्रदेशभर में अब-तक मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 2742 एक्टिव केस बचे है । कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर नजर डाले तो 6040 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है जिनमें से 5325 लोगों को अस्पताल से डिस्चॉर्ज किया जा चुका है। आज सुबह 08 मरीज कोरोना से रिकवर हुए जबकि 11 को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.