scriptराजस्थान में सामने आए कोरोना के 94 नए मामले, 4 मरीजों की मौत | Coronavirus Cases Rajasthan,Corona patients in Rajasthan | Patrika News

राजस्थान में सामने आए कोरोना के 94 नए मामले, 4 मरीजों की मौत

locationजयपुरPublished: Jun 30, 2020 11:53:51 am

Submitted by:

Kartik Sharma

राजस्थान में नए संक्रमित मरीजों के साथ इससे होने वाली मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है । मंगलवार सुबह भी 94 नए मरीज मिले जबकि 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई ।

यहां ढाई माह में मिले 46 प्रतिशत संक्रमित, 24 दिन में 54 फीसदी पॉजिटिव

यहां ढाई माह में मिले 46 प्रतिशत संक्रमित, 24 दिन में 54 फीसदी पॉजिटिव

Corona patients in Rajasthan : जयपुर- प्रदेशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रहीं है । ( Coronavirus Cases Rajasthan ) मंगलवार सुबह 94 नए संक्रमित मिले जबकि 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई । ( Covid-19 Cases ) प्रदेश में अब-तक 17754 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है वहीं 409 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
आज सुबह आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक सीकर में 33, अलवर 22, जयपुर 12, कोटा 7, सिरोही 5, दौसा 3, अजमेर, नागौर, पाली में 2-2 और चूरू,गंगानगर, टोंक में एक-एक संक्रमित मरीज मिला । जिलों में मिले संक्रमित मरीजों के अलावा 3 अन्य राज्यों के संक्रमित मिले। नए संक्रमित मरीजों के साथ जोधपुर में 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई । आज मिले नए मरीजों में 14 प्रवासी शामिल है । प्रवासी संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5029 हो गया है ।

अब-तक 809777लोगों की कोरोना की जांच हुई
प्रदेशभर में अब-तक 8 लाख 9 हजार 777 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 7 लाख 89 हजार 921 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 2102 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

27 मरीज रिकवर हुए जबकि 5 को अस्पताल से छुट्टी मिली
प्रदेशभर में अब-तक मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 3397 एक्टिव केस बचे है । कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर नजर डाले तो 13948 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है जिनमें से 13640 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। आज सुबह 27 मरीज कोरोना से रिकवर हुए जबकि 5 को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो