scriptराजस्थान में 76 नए कोरोना पॉजिटिव, आज भी 25 प्रवासी संक्रमित मिले | Coronavirus Cases Rajasthan,Covid-19 Cases,Coronavirus cases in Jaipur | Patrika News

राजस्थान में 76 नए कोरोना पॉजिटिव, आज भी 25 प्रवासी संक्रमित मिले

locationजयपुरPublished: May 26, 2020 09:51:13 am

Submitted by:

Kartik Sharma

Coronavirus Cases Rajasthan : जयपुर-प्रदेशभर में मंगलवार सुबह 76 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले।आज सुबह आई रिपोर्ट में सबसे अधिक जयपुर में 16 मरीज मिले । ( Covid-19 Cases ) जयपुर के अलावा उदयपुर13, झालावाड़12, राजसमंद11, झुंझुनूं,बीकानेर में5-5, नागौर,कोटा में 4-4 पाली03, धौलपुर02, और भरतपुर में 1 संक्रमित मरीज मिला। ( Coronavirus cases in Jaipur ) प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7376 हो गई जबकि 167 कोरोना मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है।

Coronavirus Cases Rajasthan : जयपुर-प्रदेशभर में मंगलवार सुबह 76 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले।आज सुबह आई रिपोर्ट में सबसे अधिक जयपुर में 16 मरीज मिले । ( Covid-19 Cases ) जयपुर के अलावा उदयपुर13, झालावाड़12, राजसमंद11, झुंझुनूं,बीकानेर में5-5, नागौर,कोटा में 4-4 पाली03, धौलपुर02, और भरतपुर में 1 संक्रमित मरीज मिला। ( Coronavirus cases in Jaipur ) प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7376 हो गई जबकि 167 कोरोना मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है। प्रवासी लोगों की बात करें तो आज भी 25 प्रवासी संक्रमित मिले। राज्य में अब-तक 1869 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है ।
उदयपुर,झुंझुनूं,पाली में मिले सभी संक्रमित मरीज प्रवासी
आज सुबह आई रिपोर्ट में उदयपुर में मिले सभी 13 संक्रमित मरीज प्रवासी है । ये सभी कुराबड़ क्षेत्र के अकेले बोरी और अदवास क्षेत्र में मिले । जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 505 हो गई। इन मरीजों में 71 मरीज प्रवासी है । उदयपुर के अलावा झुंझुनूं जिले में मिले सभी 5 मरीज भी प्रवासी है । जिले में अब-तक मिले 76 संक्रमित मरीजों में 44 मरीज प्रवासी है । इसी तरह पाली जिले में मिले तीनों मरीज प्रवासी है । जिले में अब-तक मिले 340 संक्रमित मरीजों में 216 मरीज प्रवासी मिले।
राजधानी जयपुर में बढ़ रहा मरीजों का आंकड़ा
राजधानी जयपुर में भी लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है । आज मिले 76 नए मरीजों में सबसे अधिक 16 नए मरीज जयपुर में मिले । जिले में पॉजिटिव मरीजों की आंकड़ा 1844 हो गया वहीं 79 कोरोना मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है। जिले में मिले प्रवासी संक्रमित मरीजों की बात करें तो 31 प्रवासी अब-तक पॉजिटिव आ चुके है।

ट्रेंडिंग वीडियो