scriptइस तरह हर अगले लॉकडाउन में बढ़ते गए कोरोना संक्रमित मरीज, लॉकडाउन 4.0 में आए सबसे अधिक 3629 मरीज | Coronavirus Cases Rajasthan,Covid-19 Cases,Coronavirus Outbreak | Patrika News

इस तरह हर अगले लॉकडाउन में बढ़ते गए कोरोना संक्रमित मरीज, लॉकडाउन 4.0 में आए सबसे अधिक 3629 मरीज

locationजयपुरPublished: Jun 01, 2020 11:22:33 am

Submitted by:

Kartik Sharma

Coronavirus Cases Rajasthan : जयपुर-देशभर में 4.0 लॉकडाउन होकर आज से अनलॉक-1 की शुरुआत हो गई है । ( Covid-19 Cases ) लॉकडाउन 4.0 तक अगर कोरोना मरीजों पर नजर डाले तो हर अगले लॉकडाउन में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी । हम कह सकते है जैसे-जैसे छूट दी गई वैसे-वैसे मरीज बढ़ते गए । ( Coronavirus cases in Jaipur ) हालांकी बिगड़ती अर्थव्यवस्था दो देखते हुए यह करना भी जरूरी था ।

Corona virus

Corona virus

Coronavirus Cases Rajasthan : जयपुर-देशभर में 4.0 लॉकडाउन होकर आज से अनलॉक-1 की शुरुआत हो गई है । ( Covid-19 Cases ) लॉकडाउन 4.0 तक अगर कोरोना मरीजों पर नजर डाले तो हर अगले लॉकडाउन में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी । हम कह सकते है जैसे-जैसे छूट दी गई वैसे-वैसे मरीज बढ़ते गए । ( Coronavirus cases in Jaipur ) हालांकी बिगड़ती अर्थव्यवस्था दो देखते हुए यह करना भी जरूरी था ।
राजस्थान में पहला लॉकडाउन शुरू होने से पहले राज्य में केवल 32 कोरोना मरीज थे लेकिन लॉकडाउन 1.0 पूरा होने तक यह संख्या 1005 हो गई यानि पहले लॉकडाउन 973 कोरोना मरीज मिले । इसी तरह लॉकडाउन 2.0 में 1881 संक्रमित मिले और प्रदेश में मरीजों की संख्या 2886 हो गई। राज्य में लॉकडाउन 3.0 यानि 4 मई से लेकर 17 मई तक 2316 संक्रमित मरीज मिले । लॉकडाउन 4.0, 18 मई से लेकर 31 मई तक 3629 नए संक्रमित मामले सामने आए । हालांकी लॉकडाउन 4.0 में राहत की बात यह रही इस दौरान रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी । बता दे इस दौरान 2977 मरीज रिकवर हुए जबकि 2659 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली ।
प्रवासियों ने बढ़ाई कोरोना मरीजों की संख्या
लॉकडाउन 4.0 में संक्रमित मरीज बढ़ने के पीछे सबसे बड़ा कारण प्रवासियों का पॉजिटिव मिलना रहा । बता दें 17 मई कर राज्य में केवल 460 प्रवासी संक्रमित थे लेकिन 31 मई तक इनकी संख्या 2518 हो गई। हम कह सकते है इन 14 दिनों में 2058 प्रवासी संक्रमित मिले ।
ग्राफिक्स
लॉकडाउन में ‘कोरोना ऑन’
32 संक्रमित थे लॉकडाउन 1.0 से पहले
लॉकडाउन 1.0 में मिले 973 मरीज
लॉकडाउन 2.0 में मिले 1881 कोरोना पॉजिटिव मरीज
लॉकडाउन 3.0 में मिले 2316
लॉकडाउन 4.0 में मिले 3629 नए संक्रमित

https://youtu.be/OzGEoGBMTF0
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो