scriptइन 6 जिलों में आधे से ज्यादा संक्रमित और सबसे अधिक मौतें हुई, जयपुर,जोधपुर,भरतपुर,पाली में सबसे अधिक मरीज मिले | Coronavirus Cases Rajasthan, New Corona positive cases | Patrika News

इन 6 जिलों में आधे से ज्यादा संक्रमित और सबसे अधिक मौतें हुई, जयपुर,जोधपुर,भरतपुर,पाली में सबसे अधिक मरीज मिले

locationजयपुरPublished: Jul 04, 2020 08:24:48 am

Submitted by:

Kartik Sharma

प्रदेश में अब-तक मिले संक्रमित मरीजों में 6 जिलों में 56 प्रतिशत से अधिक मरीज मिले है जबकि इन्हीं जिलों में आधे से अधिक कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है ।

Corona virus

Coronavirus Cases Rajasthan, New Corona positive cases

Coronavirus Cases Rajasthan : जयपुर-प्रदेशभर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 19 हजार के पार हो गया है । ( New Corona positive cases ) राज्य में अब-तक मिले संक्रमित मरीजों ( Covid-19 Cases ) में 6 जिलों में 56 प्रतिशत से अधिक मरीज मिले है जबकि इन्हीं जिलों में आधे से अधिक कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है ।
बता दें जयपुर,जोधपुर पाली, भरतपुर,कोटा उदयपुर में अब-तक सबसे अधिक कोरोना मरीज मिले है वहीं अब-तक कोरोना से हुई मौत के मामले भी सबसे ज्यादा इन जिलों से सामने आए है। प्रदेश में अब-तक मिले 19052 कोरोना मरीजों में से 10675 मरीज तो केवल 6 जिलों में मिले बाकि 27 जिलों में अन्य संक्रमित मिले ।
राज्य में सबसे अधिक संक्रमित मामलों में जयपुर,जोधपुर, भरतपुर की स्थिति खराब है। इन तीनों जिलों में अभी भी लगातार नए मरीज मिल रहें है । इधर प्रदेश में अब-तक 440 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है । 440 मृतकों में 297 मौत इन 6 जिलों में हुई ।
इन 6 जिलों में सबसे अधिक संक्रमित
जिला -संक्रमित- मौत
जयपुर-3439- 163
जोधपुर-2919- 53
भरतपुर-1705- 46
पाली- 1146-09
उदयपुर-752- 03
कोटा- 714 -23
3 जुलाई तक के आंकड़ों के अनुसार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो