scriptराजस्थान में आज मिले 115 नए कोरोना पॉजिटिव, 4 संक्रमित मरीजों की हुई मौत | Coronavirus Cases Rajasthan, New Corona positive cases | Patrika News

राजस्थान में आज मिले 115 नए कोरोना पॉजिटिव, 4 संक्रमित मरीजों की हुई मौत

locationजयपुरPublished: Jul 10, 2020 03:14:47 pm

Submitted by:

Kartik Sharma

राजस्थान में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है । शुक्रवार सुबह भी 115 नए संक्रमित मिले जबकि 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई ।

Coronavirus Cases Rajasthan : जयपुर-प्रदेशभर में शुक्रवार सुबह 115 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले जबकि 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई। ( New Corona positive cases ) आज सुबह आई रिपोर्ट में ( Covid-19 Cases ) सबसे अधिक पाली जिले में 35, जयपुर में 22, अजमेर में 10, भरतपुर,अलवर में 9-9 नागौर में 07, कोटा में 06, झुंझुनूं 05, गंगानगर 04, सवाईमाधोपुर में 03,चितौड़गढ़में 02, और बूंदी झालावाड़,टोंक में एक-एक संक्रमित मरीज मिला।
संक्रमित मरीजों के अलावा अजमेर,भरतपुर,बीकानेर और सवाईमाधोपुर में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई । प्रदेश में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 22 हजार 678 हो गया जबकि 495 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है । प्रवासी संक्रमित मरीजों की बात करें तो प्रवासी संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5833 हो गया है।
अब-तक 987272 लोगों की कोरोना की जांच हुई
प्रदेशभर में अब-तक 9 लाख 87 हजार 272 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 9 लाख 60 हजार 369 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 4225 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

एक्टिव केसों की संख्या 5 हजार पार
प्रदेशभर में संक्रमित मरीजों के साथ एक्टिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार सुबह तक राज्य में 5043 एक्टिव केस हो गए है। इधर
कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर नजर डाले तो 17 हजार 140 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है जिनमें से 16 हजार 782 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। आज सुबह 70 मरीज कोरोना से रिकवर हुए वहीं 70 को अस्पताल से छुट्टी मिली।
https://youtu.be/qyX81BrzazA
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो