जयपुर

अनलॉक 2.0 में बढ़ रहे संक्रमित मरीज, 28 दिनों में मिले 20 हजार 622 पॉजिटिव मरीज

जयपुर-अनलॉक 2.0 में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है । कई जिलों में तो बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। 1 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तक राज्य में 20 हजार 622 संक्रमित मरीज मिल चुके है ।

जयपुरJul 29, 2020 / 08:10 am

Kartik Sharma

Coronavirus Cases Rajasthan, New Corona positive cases

Coronavirus Cases Rajasthan : जयपुर-अनलॉक 2.0 में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है । ( New Corona positive cases ) कई जिलों में तो बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। ( Covid-19 Cases ) 1 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तक राज्य में 20 हजार 622 संक्रमित मरीज मिल चुके है ।
बता दें 3 मार्च को पहला संक्रमित मरीज मिलने के बाद लगभग 120 दिनों में 18 हजार 14 संक्रमित मिले थे ( Coronavirus cases in Jaipur ) जबकि अनलॉक 2.0 के 28 दिनों में हीं 20 हजार 622 संक्रमित मिल चुके है । प्रदेश में जोधपुर, अलवर, जयपुर, बीकानेर,पाली जिलें में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेज गति से बढ़ रहा है। अनलॉक 2.0 में जोधपुर जिलें में सबसे अधिक 3 हजार 591 संक्रमित मिले है । जोधपुर के बाद अलवर,जयपुर,बीकानेर और पाली जिलें में भी स्थिति चिंताजनक है ।
अनलॉक 2.0 में मिले संक्रमित
जिला-संक्रमित
अजमेर-1172
अलवर-2836
बांसवाड़ा-60
बारां-59
बाड़मेर-937
भरतपुर-795
भीलवाड़ा-309
बीकानेर-1535
बूंदी-105
चितौड़गढ़-31
चूरू-324
दौसा-153
धौलपुर-490
डूंगरपुर-131
गंगानागर-134
हनुमानगढ़-136
जयपुर-1719
जैसलमेर-62
जालोर-792
झालावाड़-120
झुंझुनूं-229
जोधपुर-3591
करौली-227
कोटा-743
नागौर-725
पाली-1334
प्रतापगढ़-159
राजसमंद-325
सवाईमाधोपुर-80
सीकर-362
सिरोही-342
टोंक-64
उदयपुर- 468
अन्य राज्य-66
बीएसएफ-07

Home / Jaipur / अनलॉक 2.0 में बढ़ रहे संक्रमित मरीज, 28 दिनों में मिले 20 हजार 622 पॉजिटिव मरीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.