scriptराजस्थान में आज सुबह हुआ कोरोना विस्फोट ,131 नए कोरोना मिले, 6 लोगों की मौत | Coronavirus Cases Rajasthan,New Corona positive cases,Covid-19 Cases | Patrika News

राजस्थान में आज सुबह हुआ कोरोना विस्फोट ,131 नए कोरोना मिले, 6 लोगों की मौत

locationजयपुरPublished: May 28, 2020 11:34:23 am

Submitted by:

Kartik Sharma

Coronavirus Cases Rajasthan : झालावाड़ जिले में लगातार दूसरे दिन कोरोना विस्फोट देखने को मिला ।

Corona virus

Corona virus

जयपुर। झालावाड़ जिले में लगातार दूसरे दिन कोरोना विस्फोट देखने को मिला । आज सुबह आई रिपोर्ट में भी जिले में सबसे अधिक 69 कोरोना संक्रमित मरीज मिले । आज 131 नए कोरोना मरीज मिले जबकि 6 संक्रमित मरीजों की मौत हुई । बता दें आज सुबह आई रिपोर्ट में झालावाड़ 69, पाली 13, भरतपुर 12, कोटा 8, जयपुर , झुंझनूं में 7-7, चूरू, नागौर में 5-5, दौसा 4 और अजमेर में 1 नया संक्रमित मरीज मिला।

इसके अलावा अजमेर, बांसवाड़ा, दौसा, करौली, नागौर और एक अन्य राज्य के कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई। प्रदेश में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7947 हो गई, वहीं 179 संक्रमित मरीजों की मौत अब-तक हो चुकी है । प्रवासी लोगों की बात करें तो आज भी 35 प्रवासी संक्रमित मिले। राज्य में अब-तक 2149 प्रवासी पॉजिटिव आ चुके है।

350600 लोगों की कोरोना जांच
प्रदेशभर में अब-तक 3 लाख 50 हजार 600 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 3 लाख 38 हजार 611 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। और 4032 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

3202 एक्टिव केस बचे
प्रदेशभर में अब-तक मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 3202 एक्टिव केस बचे है । कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर नजर डाले तो 4566 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है जिनमें से 3913 लोगों को अस्पताल से डिस्चॉर्ज किया जा चुका है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो