scriptराजस्थान में अनलॉक 1.0 के दूसरे दिन भी कोरोना विस्फोट, 171 नए कोरोना मरीज मिले जबकि 2 संक्रमित मरीजों की मौत | Coronavirus Cases Rajasthan,New Corona positive cases,Covid-19 Cases | Patrika News

राजस्थान में अनलॉक 1.0 के दूसरे दिन भी कोरोना विस्फोट, 171 नए कोरोना मरीज मिले जबकि 2 संक्रमित मरीजों की मौत

locationजयपुरPublished: Jun 02, 2020 11:09:42 am

Submitted by:

Kartik Sharma

New Corona positive cases : जयपुर-राजस्थान में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 201 हो गया है। ( Coronavirus Cases Rajasthan ) आज सुबह आई रिपोर्ट में कोटा और भरतपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई । ( Covid-19 Cases ) इधर अनलॉक 0.1 के दूसरे दिन भी राज्य में 171 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 9271 हो गया है ।

Corona virus (symbolic photo)

Corona virus (symbolic photo)

New Corona positive cases : जयपुर-राजस्थान में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 201 हो गया है। ( coronavirus Cases Rajasthan ) आज सुबह आई रिपोर्ट में कोटा और भरतपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई । ( Covid-19 Cases ) इधर अनलॉक 0.1 के दूसरे दिन भी राज्य में 171 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 9271 हो गया है । आज सुबह आई रिपोर्ट में दूसरी दिन भी भरतपुर जिले में सबसे अधिक 70 नए मरीज मिले । इसके अलावा जयपुर में 34,झालावाड़23, जोधपुर12, अलवर-कोटा में 10-10,झुंझुनूं,दौसा में 4-4,चूरू02 और टोंक,धौलपुर में 1-1 संक्रमित मिला। प्रवासी मरीजों की बात करें तो पिछले कुछ दिनों में प्रवासी संक्रमित मरीजों की संख्या कम हुई है । आज 15 प्रवासी संक्रमित मिलने के बाद राज्य में प्रवासी संक्रमितों मरीजों की संख्या 2620 हो गई है ।
राजधानी जयपुर में बढ़ रहा आंकड़ा
राजधानी जयपुर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है । आज सुबह भी 34 संक्रमित मिले । जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2061 हो गया जबकि 94 मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है।
भरतपुर में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या
भरतपुर में पिछले दो दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है । कल 44 नए संक्रमित मिलने के बाद आज भी 70 नए कोरोना मरीज मिले। जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 367 हो गया 5 कोरोना मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो