scriptराजस्थान में कोरोना वायरस का कहर, अब तक 23 जिलों में जा चुकी है लोगों की जान | Coronavirus Death in Rajasthan District Wise Today | Patrika News

राजस्थान में कोरोना वायरस का कहर, अब तक 23 जिलों में जा चुकी है लोगों की जान

locationजयपुरPublished: May 29, 2020 05:40:27 pm

Submitted by:

santosh

Coronavirus Case in Rajasthan : कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। जानलेवा वायरस अब तक राजस्थान के 23 जिलों में 182 लोगों की जान ( Coronavirus Death In Rajasthan ) ले चुका है।

राजस्थान में कोरोना वायरस का कहर, अब तक 23 जिलों में जा चुकी है लोगों की जान

राजस्थान में कोरोना वायरस का कहर, अब तक 23 जिलों में जा चुकी है लोगों की जान

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस ( Coronavirus Case in Rajasthan ) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश में हर दिन नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। जानलेवा वायरस अब तक प्रदेश के 23 जिलों में 182 लोगों की जान ( Coronavirus Death In Rajasthan ) ले चुका है। कोरोना वायरस प्रदेश के सभी 33 जिलों में पहुंच चुका है।

जयपुर में सबसे ज्यादा तांडव-
शुक्रवार सुबह तक प्रदेश में कुल 8158 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि इनमें से 3121 मामले ही एक्टिव हैं। 8158 संक्रमितों में से 2221 प्रवासी ( Migrant Corona Positive Rajasthan ) हैं। अब तक प्रदेश के 32 जिलों में प्रवासी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा 86 लोगों की मौत जयपुर ( Coronavirus Death In Jaipur ) में हुई है। जयपुर के बाद जोधपुर में 17 और कोटा में 16 लोगों की जान गई है।

किस जिले में कितनी मौतें हुईं ?
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अजमेर में 7, अलवर में 2, बांसवाड़ा में 2, भरतपुर में 4, भीलवाड़ा में 2, बीकानेर में 3, चित्तौड़गढ़ में 4, चूरू में 1, दौसा में 1, जयपुर में 86, जालोर में 2, जोधपुर में 17, झुंझुनूं में 1, करौली में 3, कोटा में 16, नागौर में 8, पाली में 6, प्रतापगढ़ में 1, राजसमंद में 1, सवाई माधोपुर में 1, सीकर में 4, टोंक में 1 और उदयपुर में एक शख्स की मौत हुई है।

किस जिले में कितने मामले सामने आए-
प्रदेश में कोरोना के कहर को आप इस बात से जान सकते हैं कि प्रदेश के 19 जिलों में कोरोना के 100 से ज्यादा मामले मिल चुके हैं। अब तक अजमेर में 318, अलवर में 53, बांसवाड़ा में 85, बारां मे 8, बाड़मेर में 92, भरतपुर में 167, भीलवाड़ा में 135, बीकानेर में 103, बूंदी में 2, चित्तौड़गढ़ में 175, चूरू में 96, दौसा में 50, धौलपुर में 50, डूंगरपुर में 333, श्रीगंगानगर में 5, हनुमानगढ में 24, जयपुर में 1921, जैसलमेर में 68, जालोर में 155, झालावाड़ में 246, झुंझुनूं में 109, जोधपुर में 1375, बीएसएफ 48, करौली में 12, कोटा में 424, नागौर में 437, पाली में 413, प्रतापगढ़ में 13, राजसमंद 135, सवाई माधोपुर में 20, सीकर में 174, सिरोही में 142, टोंक में 163 और उदयपुर में 528 संक्रमित मरीज सामने आए है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो