scriptराजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर से राहत के बीच आई चिंता बढ़ने वाली खबर | coronavirus death in rajasthan today 20 june 2021 | Patrika News

राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर से राहत के बीच आई चिंता बढ़ने वाली खबर

locationजयपुरPublished: Jun 20, 2021 12:16:41 pm

Submitted by:

santosh

राजस्थान में दूसरी लहर से अब काफी राहत मिली है लेकिन कई जिलों में मौतों का क्रम अब भी चिन्ताजनक स्तर पर बना हुआ है।

Coronavirus Cases in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंची कोरोना की दूसरी लहर, संक्रमण दर दोगुना

जयपुर। राजस्थान में दूसरी लहर से अब काफी राहत मिली है लेकिन कई जिलों में मौतों का क्रम अब भी चिन्ताजनक स्तर पर बना हुआ है।

राजस्थान पत्रिका ने पिछले 10 दिनों के आंकड़ों की पड़ताल की तो सामने आया कि जयपुर-जोधपुर जिले में नए संक्रमित सर्वाधिक मिलने के बावजूद मौतों का ग्राफ कम रहा जबकि उदयपुर, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले में संक्रमित कम मिलने के बावजूद मौतें अधिक हुईं।

पिछले 10 दिन में उदयपुर जिले में केवल 128 नए संक्रमित मिले जबकि 30 मरीजों ने दम तोड़ा। राज्य में 10 दिन में मौतों का किसी जिले में यह सर्वाधिक आंकड़ा है। जयपुर जिले में 10 दिन में 606 नए मरीज मिले, जो इस अवधि में अन्य जिलों से अधिक हैं लेकिन नई मौतों का आंकड़ा 14 तक सीमित रहा है।

जोधपुर सहित अधिक संक्रमण वाले अन्य जिलों में भी मौतों के ग्राफी में बड़ी राहत मिली है। जबकि श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में जोधपुर के बराबर 11-11 मौतें हुई हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो