राजस्थान में कोरोना का कहर: 40 मंत्री-विधायक कोरोना पॉजिटिव, 2 विधायकों की मौत
Coronavirus In rajasthan: प्रदेश में बढ़ता कोरोना का कहर अब तक विधानसभा के 200 में से भाजपा-कांग्रेस के करीब 40 सदस्यों तक पहुंच चुका है।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
जयपुर। coronavirus In rajasthan: प्रदेश में बढ़ता कोरोना का कहर अब तक विधानसभा के 200 में से भाजपा-कांग्रेस के करीब 40 सदस्यों तक पहुंच चुका है। इनमें से दो विधायकों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा पूर्व मंत्री व विधायकों में से भी कई की मृत्यु हो चुकी है। राज्य में आमजन की स्थिति तो पहले ही खराब है। वीआईपी भी कोरोना से बच नहीं पा रहे हैं।
पहले कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी और एक दिन पहले भाजपा की वरिष्ठ विधायक किरण माहेश्वरी की जान चली गई। वे हाल ही नगर निगम चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना की चपेट में आईं थीं। चुनाव प्रचार के कारण बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि कोरोना संक्रमित हुए हैं।
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी हाल ही प्रचार के दौरान कोरोना की चपेट में आए थे। वन मंत्री सुखराम बिश्नोई का अस्पताल में उपचार चल रहा है। विधायक व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी अभी पूरी तरह कोरोना से ठीक नहीं हो सके हैं। राज्य के तीन पूर्व मंत्री और कुछ विधायक की जान भी जा चुके हैं।
दो विधायकों की गईं जान
कैलाश त्रिवेदी - विधायक (सहाड़ा)
किरण माहेश्वरी - विधायक व पूर्व मंत्री (राजसमंद)
ये हुए संक्रमित
मंत्री: सुखराम बिश्नोई, उदयलाल आंजना, रघु शर्मा, प्रतापसिंह खाचरियावास
विधायक: सचिन पायलट, विश्वेन्द्र सिंह, रमेश मीणा, रफीक खान, हेमाराम चौधरी, राजेन्द्र पारीक, दानिश अबरार, रामलाल जाट, रामनारायण मीणा, राजेन्द्र राठौड़, सतीश पूनिया, कैलाश मेघवाल, नरपत सिंह राजवी, मदन दिलावर, कालीचरण सराफ, अभिनेश महर्षि, अशोक लाहोटी, अर्जुलाल जीनगर, हम्मीर सिंह भायल, चन्द्रभान सिंह आक्या और अनिता भदेल सहित कई विधायक आ चुके चपेट में।
केन्द्री मंत्री व सांसद - गजेन्द्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, अर्जुनराम मेघवाल, हनुमान बेनीवाल, किरोड़ीलाल मीणा, राजेन्द्र गहलोत
पूर्व मंत्री जिनकी गई जान - हरिसिंह, माणिक चन्द्र सुराणा, ललित भाटी
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज