कार्मिक विभाग की ओर से बुधवार को जारी गाइड लाइन में कहा गया है कि अगर किसी अनुभाग के किसी कक्ष में कार्मिक कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उस कक्ष को 72 घंटे तक के लिए बंद कर दिया जाएगा और समस्त कार्मिक अगले एक सप्ताह तक वर्क फ्राॅम होम व्यवस्था के तहत कार्य करेंगे। वहीं अगर पॉजिटिव मरीजों की संख्या ज्यादा है तो मेडिकल टीम को बुला कर सभी कार्मिकों की जांच कराई जाए। विभाग की ओर से जारी परिपत्र में कहा गया है कि प्रत्येक सप्ताह सभी विभागाें की ओर से कोरोना पॉजिटिव कार्मिकों की सूचना कक्ष संख्या 5009 में भेजी जाए।
ये जानकारी भी मांगी
- विभागवार कुल अधिकारियों और कर्मचारियों की संख्या
- सप्ताह के प्रारंभ में कुल पॉजिटिव की संख्या
- सप्ताह के अंत तक कुल पॉजिटिव की संख्या
- सप्ताह के दौरान कुल पॉजिटिव
- सप्ताह के दौरान कुल नेगेटिव
- सप्ताह के अंत तक कुल नेगेटिव की संख्या
Rajasthan में 9488 नए मामले, 3 की मौत
राजस्थान में बुधवार को कोविड—19 के 9488 नए मामले सामने आए हैं। जयपुर में 2 और 1 सीकर सहित 3 मौतें हुई हैं। सर्वाधिक 3659 नए मामले जयपुर जिले में मिले हैं। 68422 नई जांचों पर राज्य की संक्रमण दर 13.86 प्रतिशत रही। 1634 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर अब 95.24 है। कुल संक्रमित 998126 और कुल मृतक 8981 हैं। एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 38448 हो गया है।
Coronavirus In Rajasthan district wise : जयपुर के अलावा 755 अलवर, 591 जोधपुर, 495 बीकानेर, 423 उदयपुर, 406 कोटा, 364 भरतपुर, 319 बाड़मेर, 287 अजमेर, 267 चित्तोड़गढ़, 254 सीकर, 218 भीलवाड़ा, 166 पाली, 134 सवाईमाधोपुर, 117 हनुमानगढ़, 105 चूरू, 96 सिरोही, 95 राजसमंद, 92 दौसा, 86 डूंगरपुर, 76 झालावाड़, 75 जैसलमेर, 70 टोंक, 68 प्रतापगढ़, 59 झुंझुनूं, 47 गंगानगर, 46 बारां, 44 नागौर, 37 बांसवाड़ा, 26 बूंदी और 11 धोलपुर जिले के हैं।