राजस्थान में मिले 1345 नए कोरोना पॉजिटिव, 11 की मौत, जानिए अब तक के ताजा आंकड़े
प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के आने का सिलसिला जारी है। रविवार को कोरोना के 1345 नए पॉजिटिव सामने आए वहीं 11 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। अब तक प्रदेश में कोरोना की 21 लाख 22 हजार 395 जांच हो चुकी है और 20 लाख 48 हजार 693 सैंपल नेगेटिव आए हैं।

जयपुर
प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के आने का सिलसिला जारी है। रविवार को कोरोना के 1345 नए पॉजिटिव सामने आए वहीं 11 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। अब तक प्रदेश में कोरोना की 21 लाख 22 हजार 395 जांच हो चुकी है और 20 लाख 48 हजार 693 सैंपल नेगेटिव आए हैं। अब तक 955 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब तक 70 हजार 609 मरीजों के कोरोना पॉजिटिव मरीज आ चुके हैं। वहीं वर्तमान में 14 हजार 330 मरीज एक्टिव रूप से प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं। प्रदेश में रविवार को 1 हजार 237 मरीजों को कोरोना ठीक होने पर अस्पतालों छुट्टी मिली।
नए पॉजिटिव मरीजों का गणित -
प्रदेश में जोधपुर में 210, कोआ में 138, जयपुर में 193, बीकानेर में 128, अलवर में 171, अजमेर में 38, बांरा में 5, बाड़मेर में 12, भरतपुर में 21, भीलवाड़ा में 93, बूंदी में 2, चित्तौडगढ़़ में 13, चूरू में 16, दौसा में 13, धौलपुर में 18, डूंगरपुर में 15, श्रीगंगानगर में 21, हनुमानगढ़ में 10, जैसलमेर में 3, जालौर में 5, झालावाड़ में 17, करोली में 14, नागौर में 33, प्रतापगढ़ में 12, सवाई माधौपुर में 12, सीकर में 71, सिरोही में 24, टोंक में 8 व उदयपुर में 29 नए कोरोना के पॉजिटिव सामने आए हैं।
कोरोना ये यहां हुई मौत -
प्रदेश में बाड़मेर में 1, भरतपुर में 1, बीकानेर में 1, जयपुर में 3, जालौर में 1, कोटा में 1, नागौर में 1, प्रतापगढ़ में 1 व टोंक में 1 मौत दर्ज की गई है।
जयपुर का हाल -
आदर्श नगर 4, अजमेर रोड 22, अजमेरी गेट 1, अंबाबाड़ी 1, आमेर 4, बादाली बरली 1, बगरू 5, बाजडोली 1, बंधा मांचड़ा 1, बनीपार्क 14, बापू नगर 1, बस्सी 5, भांकरोटा 1, बिशनपुरा 1, ब्रह्मपुरी 6, सेंट्रल जेल 5, चाकसू 1, चांदपोल 6, चंद्रापुरा 1, सिविल लाइंस 2, सी-स्कीम 2, दुर्गापुरा 7, गलता गेट 1, गांधी नगर 1, घाटगेट 2, गांधी नगर 1, गोपालगढ़ 2, गोपालपुरा 2, गोविंदगढ़ 12, हरमाड़ा 1, हसनपुरा 1, जगतपुरा 6, जामडोली 1, जवाहर नगर 3, जेडीए 1, झोटवाड़ा 12, जौहरी बाजार 4, किशनपोल 1, कोटपुतली 6, कृष्णा कॉलोनी 1, लालकोठी 2, लुणियावास 1, महेश नगर 1, मालवीय नगर 11, मानसरोवर 14, मुरलीपुरा 3, रामगंज 2, सांभर 4, सांगानेर 12, शाहपुरा 2, शास्त्री नगर 3, सीकर रोड 9, सिरसी 2, सीतापुरा 1, एसएमएस 3, सोडाला 8, सुभाष चौक 1, टोंक फाटक 1, टोंक रोड 2, वैशाली नगर 3, विद्याधर नगर 10, विराट नगर 2, पता स्पष्ट नहीं 13 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज