scriptCoronavirus: पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, अजमेर में बढ़ रही है मरीजों की संख्या | Coronavirus In Rajasthan Today Five New Corona Positive Patients | Patrika News

Coronavirus: पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, अजमेर में बढ़ रही है मरीजों की संख्या

locationजयपुरPublished: Mar 29, 2020 11:40:33 pm

Submitted by:

abdul bari

Coronavirus: प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव ( Corona Positive In Rajasthan ) मरीजों का आना जारी है। रविवार को पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। इनमें से तीन अजमेर में तथा झुंझुनूं व भीलवाड़ में एक—एक मामला सामने आया है। ( Coronavirus In Rajasthan )

जयपुर
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव ( Corona Positive In Rajasthan ) मरीजों का आना जारी है। रविवार को पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। इनमें से तीन अजमेर में तथा झुंझुनूं व भीलवाड़ में एक—एक मामला सामने आया है। अजमेर में भी कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। इसी के साथ प्रदेश में अब तक 59 मरीज कॉरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

युवक के परिवार के तीन सदस्य पॉजिटिव ( Coronavirus In Rajasthan )


अजमेर में शनिवार को पॉजिटिव पाए गए 23 वर्षीय युवक के परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें युवक के 57 वर्षीय पिता, 40 वर्षीय मां और 20 वर्षीय भाई शामिल है। उसकी 17 वर्षीय बहन की रिपोर्ट अभी नेगेटिव है। बहन की जांच दोबारा कराई जाएगी।

हृदय रोगी आई पॉजिटिव ( Coronavirus In Bhilwara )

भीलवाड़ा में बांगड़ हॉस्पिटल में डॉ.पवन ओला से एंजियोप्लास्टी कराने वाली 53 वर्षीय हृदय रोगी महिला मरीज पॉजिटिव पाई गई है। कुछ अन्य मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी हैं।

फिलिपिंस से आया 21 वर्षीय युवक


झुंझूनूं में फिलिपिंस से आया 21 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिला है। वह 18 मार्च को दिल्ली पहुंचा था। दिल्ली से वह किराये की टैक्सी कर झुंझूनूं पहुंचा और 22 मार्च तक घर पर ही होम क्वारेंटाइन रहा। 23 मार्च को उसे क्वारेंटाइन के लिए सिंघानिया इंस्टीटूयट भेज दिया गया। 26 मार्च को उसमें लक्षण नजर आए। 27 मार्च को उसका जांच नमूना लेकर एसएमएस अस्पताल जयपुर भेजा गया। रविवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
275 यात्री किए एयरलिफ्ट, जोधपुर आर्मी कैंप में क्वारेंटाइन

रविवार को सुबह भारतीय मूल के 275 यात्रियों को ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर में सेना के क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया है। इनमें 133 महिलाएं और 142 पुरुष और 6 बच्चे हैं। दूसरा दल है जिसे एयरलिफ्ट करके लाया गया है। इससे पहले जैसलमेर में 490 लोगों को विदेश से लाया गया था।

भीलवाड़ा में संख्या हुई 25

भीलव़ाड़ा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 25 हो गया। इससे पहले मिले मरीज भी इसी निजी अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन से उपचार करवा चुके हैं। कोरोना संक्रमण का पहला केस 18 मार्च को आया था। तब से इस अस्पताल को बंद कर दिया गया था। महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने कोटड़ी कस्बे को सील कर दिया है।

राजस्थान में अब तक की स्थिति

कुल सैंपल प्राप्त किए — 4359
राज्य में आए पॉजिटिव मरीज — 59
रिपोर्ट में नेगेटिव आए सैंपल — 3821
रिपोर्ट आना बाकि — 479

यह खबरें भी पढ़ें…
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो