scriptकोरोना संक्रमण का कहर, अब बरामदों में मरीज, आरयूएचएस की यह तस्वीर चिंता बढ़ाने वाली | coronavirus latest news rajasthan | Patrika News

कोरोना संक्रमण का कहर, अब बरामदों में मरीज, आरयूएचएस की यह तस्वीर चिंता बढ़ाने वाली

locationजयपुरPublished: Apr 19, 2021 11:01:21 am

Submitted by:

santosh

राजधानी सहित प्रदेश भर में तेजी से बढ़े कोविड संक्रमितों के ग्राफ से सबसे बड़े कोविड डेडिकेटेड अस्पताल आरयूएचएस में भी भर्ती संक्रमितों की संख्या 900 तक पहुंच गई है।

ruhs.jpg

जयपुर@पत्रिका। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में तेजी से बढ़े कोविड संक्रमितों के ग्राफ से सबसे बड़े कोविड डेडिकेटेड अस्पताल आरयूएचएस में भी भर्ती संक्रमितों की संख्या 900 तक पहुंच गई है।

कोविड कि पहली लहर के समय इसकी क्षमता 1200 पलंग तक कर दी गई थी। उसके बाद कोरोना का प्रकोप कम हुआ और भर्ती संक्रमित 11 तक भी रह गए।

संक्रमित कम होने के बाद यहां पलंगों को स्टोर में रखवा दिया गया। लेकिन अब इन्हें वापस निकलवाकर सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से लगवाया गया है। हालांकि संक्रमितों के पलंग अब बरामदों तक भी देखे जा रहे हैं। जिस पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

पहली लहर के बाद भर्ती संक्रमित 11 ही रह गए थे। ऐसे में 1200 पलंगों वाले इस अस्पताल की काफी पलंग स्टोर में रखवा दिए थे। अब संक्रमित बढ़ने के बाद उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से वापस लगाया है। जिससे पलंग बरामदें में भी है।
डॉ. अजीत सिंह, अधीक्षक, आरयूएचएस

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी:
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है। रविवार को रेकॉर्ड 42 मरीजों की मौत हुई। अब नए मरीजों का आंकड़ा 10 हजार को पार कर 10262 पहुंच गया है। एक दिन पहले जोधपुर में 17 मौतों के बाद अब कोटा में 24 घंटे में 13 मौतें दर्ज की गई। कुल संक्रमित 414617 और कुल मौतें 3151 हो गई हैं। जयपुर और जोधपुर जिले में संक्रमण में जबदरस्त बढ़ोतरी हुई है। जयपुर में 1963 और जोधपुर में 1695, नए मरीज मिले हैं। भीलवाड़ा और चूरू जिले में विधानसभा उपचुनाव मतदान के अगले ही दिन मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। भीलवाड़ा में 550 और चूरू में १०८ नए संक्रमित मिले हैं।

इन जिलों में तेजी से बढ़े मरीज:
अब श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, दौसा और धौलपुर में भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं।

एक्टिव केस 67 हजार पार:
प्रदेश में एक्टिव केस 67387 हो गए हैं। जयपुर जिले में 13030 एक्टिव केस हो गए हैं। जबकि 8302 जोधपुर, 7887 उदयपुर, 5784 कोटा, 3823 भीलवाड़ा, 3008 अलवर जिले में हैं।

रिकवरी दर अब मात्र 83.04:
प्रदेश में रिकवरी दर का ग्राफ भी तेजी से घट रहा है। कोरोना की दूसरी लहर से पहले 98 प्रतिशत से अधिक चल रही रिकवरी दर अब करीब 15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.04 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है।

यहां मिले संक्रमित:
जयपुर 1963, जोधपुर 1695, कोटा 1116, उदयपुर 1001, अलवर 546, भीलवाड़ा 550, अजमेर 350, बूंदी 98, बीकानेर 330, डूंगरपुर 201, सीकर 197, दौसा 187, राजसमंद 155, श्रीगंगानगर 150, हनुमानगढ़ 150, धौलपुर 127, बारां 112, झालावाड़ 111, चूरू 108, सिरोही 107, नागौर 101, टोंक 102, झुंझुनूं 99, करौली 97, चित्तौडगढ़ 95, पाली 92, भरतपुर 88, सवाईमाधोपुर 86 जालोर 68, बाड़मेर 53, बांसवाड़ा 47, जैसलमेर 43, प्रतापगढ़ 37।

ट्रेंडिंग वीडियो