script

आज सुबह 54 मरीज कोरोना से रिकवर हुए जबकि 85 को अस्पताल से छुट्टी मिली

locationजयपुरPublished: Jun 02, 2020 11:18:39 am

Submitted by:

Kartik Sharma

Coronavirus Cases Rajasthan : प्रदेशभर में मंगलवार सुबह तक मिले 9271 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 2803 एक्टिव केस बचे है । ( New Corona positive cases ) ये सभी मरीज अलग-अलग अस्पतालों में अपना इलाज करा रहें है। ( Coronavirus Outbreak ) कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर नजर डाले तो 6267 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है जिनमें से 5654 लोगों को अस्पताल से डिस्चॉर्ज किया जा चुका है। आज सुबह 54 मरीज कोरोना से रिकवर हुए जबकि 85 को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली।

Coronavirus Cases Rajasthan : प्रदेशभर में मंगलवार सुबह तक मिले 9271 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 2803 एक्टिव केस बचे है । ( New Corona positive cases ) ये सभी मरीज अलग-अलग अस्पतालों में अपना इलाज करा रहें है। ( Coronavirus outbreak ) कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर नजर डाले तो 6267 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है जिनमें से 5654 लोगों को अस्पताल से डिस्चॉर्ज किया जा चुका है। आज सुबह 54 मरीज कोरोना से रिकवर हुए जबकि 85 को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली।
427120 लोगों की कोरोना जांच

प्रदेशभर में अब-तक 4 लाख 27 हजार 120 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 3 लाख 13 हजार 401 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 4448 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
171 नए कोरोना मरीज मिले

राजस्थान में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 201 हो गया है। आज सुबह आई रिपोर्ट में कोटा और भरतपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई । इधर अनलॉक 0.1 के दूसरे दिन भी राज्य में 171 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 9271 हो गया है । आज सुबह आई रिपोर्ट में दूसरी दिन भी भरतपुर जिले में सबसे अधिक 70 नए मरीज मिले । इसके अलावा जयपुर में 34,झालावाड़23, जोधपुर12, अलवर-कोटा में 10-10,झुंझुनूं,दौसा में 4-4,चूरू02 और टोंक,धौलपुर में 1-1 संक्रमित मिला। प्रवासी मरीजों की बात करें तो पिछले कुछ दिनों में प्रवासी संक्रमित मरीजों की संख्या कम हुई है । आज 15 प्रवासी संक्रमित मिलने के बाद राज्य में प्रवासी संक्रमितों मरीजों की संख्या 2620 हो गई है ।

ट्रेंडिंग वीडियो