scriptवेलेंटाइंस डे पर फिलीपींस में बिक रहे एंटी-कोरोना बुके | coronavirus-prevention bouquets | Patrika News

वेलेंटाइंस डे पर फिलीपींस में बिक रहे एंटी-कोरोना बुके

locationजयपुरPublished: Feb 15, 2020 01:48:04 pm

Submitted by:

Kiran Kaur

‘एंटी-कोरोनावायरस’ बुके में सेनिटाइजर, साबुन, टूथपेस्ट, एक मास्क, दस्ताने और फूल शामिल हैं।

वेलेंटाइंस डे पर फिलीपिंस में बिक रहे एंटी-कोरोना बुके

वेलेंटाइंस डे पर फिलीपिंस में बिक रहे एंटी-कोरोना बुके

फिलीपींस में एक फूल विके्रता वेलेंटाइंस डे के मौके पर स्पेशल बुके बेच रही हैं। फूल बेचते हुए वे संदेश दे रही हैं- मैं आपसे प्यार करती हूं, आप कोरोना वायरस से बचे रहें। उनके द्वारा तैयार किए गए ‘एंटी-कोरोनावायरस’ बुके में सेनिटाइजर, साबुन, टूथपेस्ट, एक मास्क, दस्ताने और फूल शामिल हैं। फूल विक्रेता मेरी जेन विलेगास ने कहा कि मैं भी अन्य लोगों की तरह ही कोरोना वायरस से डरी हुई हूं इसलिए इससे बचने के उपायों के रूप में मैंने इस बुके को तैयार किया। मैंने इस बारे में सोचा ताकि लोगों को यह अंदाजा हो सके कि फूल केवल वेलेंटाइंस के दौरान ही देने वाली चीज नहीं हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हाल में कोरोना वायरस को कोविड-19 नाम दिया गया है। मैंने इस वायरस से बचने के लिए इस बुके को ईजाद किया। एक ग्राहक ने बताया कि यह हाइजीनिक है और इससे काफी हद तक वायरस से बचा जा सकता है। मैं अपना गिफ्ट थोड़ा डिफरेंट चाहता था, मैं हमेशा से अपनी पत्नी को फूल देता आया हूं। यह अनूठा होने के साथ-साथ मेरी पत्नी को वायरस से भी बचाने का काम करेगा। फिलीपींस में भी अभी तक कोरोना वायरस से प्रभावित तीन मामलों पुष्टि हो चुकी है, जिसमें एक रोगी की मृत्यु भी हो गई है। यह मृत्यु चीन के बाहर किसी अन्य देश में इस वायरस की वजह से होने वाली डेथ में पहला मामला है। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से हजारों लोग पीडि़त हैं और खबरों के अनुसार इसके कारण दवाई कंपनियों के पास मास्क और हेंड सेनिटाइजर के स्टॉक खत्म होते जा रहे हैं। भारत के कई देशों में मास्क के तापमान दो से तीन गुना तक बढ़ गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि कोरोना वायरस आतंकवाद से भी ज्यादा खतरनाक है। भारत में भी इससे प्रभावित मामले सामने आ चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो