scriptराजस्थान में कोरोना संक्रमित एक लाख के पार, प्रदेश में आए कोरोना के 1669 नए मरीज, 14 की मौत | coronavirus rajasthan live updates cases jaipur jodhpur kota | Patrika News

राजस्थान में कोरोना संक्रमित एक लाख के पार, प्रदेश में आए कोरोना के 1669 नए मरीज, 14 की मौत

locationजयपुरPublished: Sep 12, 2020 10:08:11 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

राजस्थान में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। शनिवार को प्रदेश में 1669 नए संक्रमित मिले जबकि 14 कोरोना मरीजों की मौत हुई।

coronavirus rajasthan live updates cases jaipur jodhpur kota

राजस्थान में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। शनिवार को प्रदेश में 1669 नए संक्रमित मिले जबकि 14 कोरोना मरीजों की मौत हुई।

जयपुर। राजस्थान में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। शनिवार को प्रदेश में 1669 नए संक्रमित मिले जबकि 14 कोरोना मरीजों की मौत हुई। राज्य में अब-तक 1 लाख 705 संक्रमित मरीज मिल चुके है, वहीं 1221 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। शनिवार को 932 मरीज कोरोना रिकवर हुए और 813 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली। राजधानी जयपुर में एक बार फिर सबसे अधिक 335 इसके जोधपुर में 280 और कोटा में 152 संक्रमित मरीज मिले। एक्टिव केस के बात करें तो शनिवार तक प्रदेश में 16 हजार 582 एक्टिव केस हो गए।
पॉजिटिव मरीजों का गणित –
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अजमेर में 101, अलवर में 109, बांसवाड़ा में 16, बारां में 23, बाड़मेर में 24, भरतपुर में 22, भीलवाड़ा में 29, बीकानेर में 56, बूंदी में 23, चितौड़गढ़ में 21, चूरू में 21, दौसा में 02,धौलपुर में 17, डूंगरपुर में 20, गंगानगर में 32, हनुमानगढ़ में 17, जयपुर में 335, जालोर 15, झालावाड़ में 24, झुंझुनूं में 20, जोधपुर में 280, करौली में 02,कोटा में 152, नागौर में 47, पाली में 44, प्रतापगढ़ में 27, राजसमंद में 22, सवाईमाधोपुर में 04, सीकर में 56, सिरोही में 25,टोंक में 03, उदयपुर में 80 संक्रमित मरीज मिले।
यहां हुई कोरोना से मौत
प्रदेश में कोरोना से जयपुर में 2 और अजमेर, बाड़मेर, बीकानेर,बूंदी, चूरू, जैसलमेर,झालावाड़,झुंझुनूं, जोधपुर, प्रतापगढ़,सीकर और उदयपुर में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई ।

जयपुर में यहां मिले संक्रमित
अजमेर रोड 1, आमेर 1, बगरू 1, बनीपार्क 6, बापू नगर 2, बस्सी 27, भांकरोटा 3, चाकसू 2, दूदू 4, दुर्गापुरा 39, गांधी नगर 1, गोनेर रोड 4, गोपालपुरा 13, गुर्जर की थड़ी 5, जगतपुरा 64, जवाहर नगर 5, झालाना 4, झोटवाड़ा 2, जेएलएन मार्ग 6, जोबनेर 3, किशनपोल 1, लुणियावास 1, महेश नगर 3, मालवीय नगर 49, माणक चौक 1, मानसरोवर 36, अन्य राज्य 1, फागी 2, रिद्धी सिद्धी 4, सांभर 1, सांगानेर 24, शाहपुरा 1, सीकर रोड 1, सिरसी 2, सोडाला 2, टोंक रोड 10, वैशाली नगर 2, विद्याधर नगर 1 कोरोना पॉजिटिव मिले है।

ट्रेंडिंग वीडियो