script

कोरोना वायरस इफेक्ट, सूने पड़े हैं भाजपा-कांग्रेस मुख्यालय

locationजयपुरPublished: Mar 20, 2020 01:18:25 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

कोरोना वायरस के असर के चलते जहां पूरे देश में अघोषित कर्फ्यू सा लगा है, वहीं भाजपा और कांग्रेस मुख्यालय भी सूने नजर आ रहे हैं। हालत ये है कि दोनों पार्टी कार्यालयों में स्टाफ के अलावा कोई भी नेता नजर नहीं आ रहा है। हालांकि दोनों ही पार्टियों के प्रमुख ने पहले ही साफ कर दिया था कि जब तक कोरोना का प्रकोप है तब तक कोई भी मीटिंग या कार्यक्रम नहीं होगा।

कोरोना वायरस इफेक्ट, सूने पड़े हैं भाजपा-कांग्रेस मुख्यालय

कोरोना वायरस इफेक्ट, सूने पड़े हैं भाजपा-कांग्रेस मुख्यालय

जयपुर।

कोरोना वायरस के असर के चलते जहां पूरे देश में अघोषित कर्फ्यू सा लगा है, वहीं भाजपा और कांग्रेस मुख्यालय भी सूने नजर आ रहे हैं। हालत ये है कि दोनों पार्टी कार्यालयों में स्टाफ के अलावा कोई भी नेता नजर नहीं आ रहा है। हालांकि दोनों ही पार्टियों के प्रमुख ने पहले ही साफ कर दिया था कि जब तक कोरोना का प्रकोप है तब तक कोई भी मीटिंग या कार्यक्रम नहीं होगा।
भाजपा मुख्यालय की बात करें तो यहां किसी भी तरह की बैठक फिलहाल नहीं होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश के बाद प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने पिछले दिनों एक आदेश जारी कर सभी तरह की बैठकों को फिलहाल टाल दिया है। भाजपा ने भी अपनी प्रदेश और जिला इकाइयों को पत्र भेजा है, जिसमें आमजन को इस बीमारी से बचाव के लिए जागरुक करने के साथ ही पार्टी स्तर पर आगामी कुछ दिनों के लिए बड़ी बैठक सभा या सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। यही वजह है कि पार्टी कार्यालय पर स्टाफ के अलावा मीडिया सेल में कुछ नेता नजर आ रहे हैं।
पीसीसी में छाया सन्नाटा

कांग्रेस मुख्यालय में हमेशा से ही भीड़ कम रहती है। केवल प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आने पर ही यहां कार्यकर्ता नजर आते हैं। कोरोना के असर के बाद से ही प्रदेशाध्यक्ष और सीएम दोनों ही इस वायरस की रोकथाम को लेकर बैठकों में व्यस्त हैं। यही वजह है कि यहां केवल स्टाफ ही नजर आता है। संगठन से जुड़े कुछ पदाधिकारी ही कुछ समय के लिए मुख्यालय में पहुंच रहे हैं।
31 मार्च तक जनसुनवाई भी है स्थगित

कोरोना वायरस के असर के चलते कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने 31 मार्च तक जनसुनवाई स्थगित कर दी है। वहीं पायलट के आवास पर होने वाली जनसुनवाई को भी 31 मार्च तक स्थगित किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो