काम के नाम पर खानापूर्ति कर रहे निगम कर्मचारी: पीपुल्स ग्रीन पार्टी
जनता की गाड़ी कमाई खाने का चल रहा खेल

काम के नाम पर खानापूर्ति कर रहे निगम कर्मचारी: पीपुल्स ग्रीन पार्टी
जनता की गाड़ी कमाई खाने का चल रहा खेल
पीपल्स ग्रीन पार्टी ने नगर निगम पर आरोप लगाया है कि उनके कर्मचारी काम के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं।
पिछले डेढ़ महीने से वार्ड 69 के बंजारा बस्ती के मेन रोड पर और आसपास के वार्डों की गलियों में चेंबर भरे हुए हैं और गंदा पानी लगातार सड़कों पर बह रहा है। अफसोस इस बात का है कि नगर निगम के कर्मचारी आते हैं और खाना पानी पूर्ति करके चले जाते हैं। जनता की गाड़ी खाने का कमाई का खेल पिछले डेढ़ महीने से बंजारा बस्ती में चल रहा है। आसपास के कई घरों में लोग बीमार पड़े हुए हैं । यहां मच्छर पनप रहे हैं और लोग बीमार हो रहे हैं। पीपल्स ग्रीन पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नसीम अंसारी ने कहा कि यहां तक कि आदर्श नगर विधानसभा विधायक रफीक खान तक को समस्या से अवगत कराया गया लेकिन अभी तक समस्या का हल नहीं निकला। उनका कहना था कि देखना है कि कब जाकर नगर निगम की आंखें कब खुलती हैं कब तक जनता यूं ही गंदगी और बदबू में जीती है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज