जयपुर

भ्रष्ट नेताओं को है किस बारिश की उम्मीद देखिये कार्टूनिस्ट सुधाकर की नज़र से

भ्रष्ट नेताओं को है किस बारिश की उम्मीद देखिये कार्टूनिस्ट सुधाकर की नज़र से

जयपुरAug 10, 2020 / 01:05 am

Sudhakar

भ्रष्ट नेताओं को है किस बारिश की उम्मीद देखिये कार्टूनिस्ट सुधाकर की नज़र से

राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो उठा है मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों में पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभाग में और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई है. इधर राज्य में जारी सियासी उठापटक के बीच भ्रष्ट नेताओं को दूसरी तरह की बारिश की उम्मीद है. विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों के बीच ऐसे नेताओं को धन वर्षा की आस है. राज्य में सत्ता बचाए रखने और सत्ता हासिल करने के बीच यदि हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप सही साबित होते हैं तो धन के लिए सिद्धांतों से समझौता कर लेने वाले नेताओं की चांदी हो सकती है.जल्द ही राज्य विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है और उससे पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने विधायकों की बाड़े बंदी कर रखी है, जिससे उनकी असुरक्षा की भावना कहीं न कहीं उजागर हो रही है.वर्तमान अवसरवादिता के दौर में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों ही पार्टियों को अपने विधायकों पर पूरी तरह भरोसा नहीं है.देखिये सुधाकर का कार्टून
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.