scriptएलर्जी से भी गले में दर्द, खुद से न लें कोई एंटीबायोटिक | cough and cold | Patrika News
जयपुर

एलर्जी से भी गले में दर्द, खुद से न लें कोई एंटीबायोटिक

अधिक एंटीबायोटिक लेना आंत, लिवर और किडनी के स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकता है।

जयपुरNov 24, 2020 / 04:33 pm

Archana Kumawat

एलर्जी से भी गले में दर्द, खुद से न लें कोई एंटीबायोटिक

एलर्जी से भी गले में दर्द, खुद से न लें कोई एंटीबायोटिक

एंटीबायोटिक दवाइयां रोगाणुओं को मारने एवं उनकी वृद्धि को रोकने का काम करती हंै। गले में दर्द, खांसी, सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं में एंटीबायोटिक का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। असल में वायरल संक्रमण में एंटीबायोटिक दवाइयों की जरूरत नहीं होती है। इन समस्याओं के पीछे एलर्जी भी एक वजह हो सकती है। वायरल संक्रमण स्वत: धीमा पड़ जाता है। यदि वायरल के साथ तेज बुखार, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द आदि की शिकायत है तो डॉक्टर की सलाह पर ही एंटीबायोटिक का सेवन करें।

एक्सपर्ट कमेंट
इस समय मरीज गले में सामान्य संक्रमण और सर्दी-जुकाम में एक-दूसरे की सलाह से एंटीबायोटिक का प्रयोग कर रहे हैं। अधिक एंटीबायोटिक लेना आंत, लिवर और किडनी के स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकता है। बच्चों के लिए भी बिना डॉक्टर की सलाह से एंटी बायोटिक का प्रयोग करें। डॉक्टर एक बार जिस बीमारी को कोर्स देते हैं, उसे हर बार बिना डॉक्टर की सलाह से नहीं लें।

डॉ. अरविंद पालावत
जनरल फिजिशियन, एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर

Home / Jaipur / एलर्जी से भी गले में दर्द, खुद से न लें कोई एंटीबायोटिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो