जयपुर

परिषद के प्रदेश मंत्री ने की मुख्य मंत्री से इस्तीफा दिए जाने की मांग

परिषद करेगी आंदोलन
जिला स्तर पर 15 अक्टूबर को होगा पूरे प्रदेश में होगा प्रदर्शन
परिषद के प्रदेश मंत्री ने की मुख्य मंत्री से इस्तीफा दिए जाने की मांग

जयपुरOct 13, 2020 / 08:30 pm

Rakhi Hajela

परिषद के प्रदेश मंत्री ने की मुख्य मंत्री से इस्तीफा दिए जाने की मांग

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगामी 15 अक्टूबर को प्रदेश में अभी आंदोलन करेगी। प्रदेश में लगातार बढ़ रही महिला हिंसा की घटनाओं को देखते हुए परिषद ने यह निर्णय लिया है । परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा ने कहा कि राजस्थान में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है उसके बाद महिलाओं और बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं बढ़ी हैं फिर वह चाहे अलवर के थानागाजी की घटना हो या फिर उदयपुर में 5 साल की नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार की घटना हाल ही में बाड़मेर में भी इसी प्रकार की घटना सामने आई थी जालौर हनुमानगढ़, राजधानी जयपुर सभी जगह इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रदेश में पिछले 8 महीनों में 35 सौ के करीब बलात्कार के मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही अलग-अलग तरीकों से महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले 41000 से भी ज्यादा दर्ज किए गए हैं। प्रशासन द्वारा मामलों में लगातार संवेदनहीनता बढ़ती जा रही है। एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ उनकी प्रति हो रहे अपराधों की घटनाओं को रोक नहीं लग पा रही हाल ही में करौली में पुजारी को जिंदा जलाने की घटना भी हुई है इससे साफ पता चल रहा है कि राजस्थान सरकार और प्रशासन कुछ भी नहीं कर रहा अपराध को बढ़ावा दे रहा है। ऐसे में सरकार के विरोध में विद्यार्थी परिषद अक्टूबर को पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी। मीणा ने इस दौरान मुख्यमंत्री से इस्तीफा दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान प्रदेश में कानून व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने में असफल रहे हैं, इसलिए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.