scriptभवन निर्माण की परमीशन दिलवाने की एवज में रिश्वत मागंने वाला पार्षद गिरफ्तार | Councilor arrested for asking for bribe in lieu of getting permission | Patrika News

भवन निर्माण की परमीशन दिलवाने की एवज में रिश्वत मागंने वाला पार्षद गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Sep 08, 2021 06:16:06 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

एसीबी ने हैरिटेज नगर निगम पार्षद को रंगे हाथ पकड़ा

भवन निर्माण की परमीशन दिलवाए की एवज में रिश्वत मागंने वाला पार्षद गिरफ्तार

भवन निर्माण की परमीशन दिलवाए की एवज में रिश्वत मागंने वाला पार्षद गिरफ्तार

भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर में हैरिटेज नगर निगम के पार्षद को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं। पार्षद रिश्वत की राशि भवन निर्माण की परमीशन दिलवाने की एवज में ले रहा था। पुलिस उनके आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही हैं।
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि जयपुर नगर तृतीय इकाई की ओर से बुधवार को कार्रवाई करते हुए जाहिद पार्षद वार्ड नम्बर 6, हैरिटेज नगर निगम जयपुर को परिवादी से बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा हैं। एसीबी की परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसे भवन निर्माण की परमीशन दिलवाने की एवज में जाहिद पार्षद वार्ड नम्बर 6 हैरिटेज नगर निगम की ओर से 60 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा हैं। इस पर एसीबी जयपुर नगर तृतीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुलदीप के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। उप अधीक्षक पुलिस सुरेश स्वामी और उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्रवाई करते हुए भट्टा बस्ती संजय नगर हाल पार्षद वार्ड नम्बर 6 हैरिटेज नगर निगम जयपुर निवासी जाहिद निर्वाण पुत्र अब्दुल रसीद
को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पार्षद को परिवादी से बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन ने बताया कि आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों की एसीबी टीमों द्वारा तलाशी जारी हैं। एसीबी इस मामले में भष्ट्राचार निवारण अधिनियम के अर्न्तगत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो