scriptदेश का पहला रेलवे टेस्ट ट्रैक अब पकड़ेगा रफ्तार | Country's first railway test track will now catch pace | Patrika News

देश का पहला रेलवे टेस्ट ट्रैक अब पकड़ेगा रफ्तार

locationजयपुरPublished: Sep 23, 2020 10:25:10 pm

Submitted by:

Amit Pareek

160 करोड़ की लागत से होगा विकसित, ट्रैक पर हाई स्पीड, रेग्युलर, गुड्स वेगन का होगा ट्रायल रन
 

नावां के समीप बन रहा ट्रैक

नावां के समीप बन रहा ट्रैक

जयपुर. जयपुर-जोधपुर ट्रैक पर नावां के समीप बन रहे देश के पहले रेलवे टेस्ट ट्रैक का काम अब गति पकड़ेगा। यहां 200 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक हाई स्पीड, रेग्युलर, गुड्स वैगन ट्रायल रन कर सकेंगे। वर्तमान में यहां भूमि अधिग्रहण का काम अंतिम दौर में चल रहा है। रेलवे ने अगले साल दिसंबर तक चीन, अमरीका, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों की तरह रेलवे टेस्ट ट्रैक की सौगात का लक्ष्य रखा है। दरअसल, इस ट्रैक की स्वीकृति 2018-19 रेलवे की बजट घोषणा में हुई थी। ट्रैक की कवायद रेलवे की तकनीकी जरूरतों को पूरा करने वाले एकमात्र अनुसंधान संगठन रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) ने शुरू की है। उसने डेडीकेटेड टेस्ट ट्रैक के निर्माण का निर्णय किया है। पहले फेज में इसके लिए गुढ़ा-ठठाना मीठड़ी के बीच स्थान का चयन किया गया। जिसमें 44 किलोमीटर का ट्रैक बिछाया जाना है। इसमें सबसे बड़ी परेशानी जमीन अवाप्ति को लेकर आ रही थी, जो लगभग अंतिम छोर पर है। बजट की कमी होने से भी दिक्कत हो रही थी, लेकिन वो बीते दिनों पूरी हो गई। रेलवे को सवा सौ करोड़ रुपए का बजट प्राप्त हुआ है। खासकर इसमें सांभर झील का हिस्सा आ रहा है। यह उसके किनारे बिछेगा। झील में कई पाइप लाइनें और बिजली की लाइनें जा रही हैं। उसे हटवाने के लिए प्रशासन को लिखा है। इस सौगात के लिए 160 करोड़ रुपए का बजट मिल चुका है। दोनों फेज का काम पूरा होने के बाद इस ट्रैक पर 200 किमी. प्रति घंटा रफ्तार ट्रायल रन हो सकेगा। दूसरे फेज का काम भी शुरू होगा। रेलवे सूत्रों के अनुसार ट्रायल गुढा से रवाना होकर ठठाना मीठड़ी तक होगा। इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
अब विदेशों की तर्ज पर होगा ट्रायल
चीन, ऑस्ट्रेलिया, अमरीका समेत कई देशों में ऐसे ट्रैक हैं। यहां मौजूदा ट्रैक पर ही परीक्षण कराते हैं। वर्तमान में किसी नई ट्रेन या वैगन का ट्रायल रेलवे की ओर से किया जाता है। उस वक्त ट्रैक पर रेल परिवहन रोक दिया जाता है। इससे रेल यातायात परिवर्तन और संचालन में देरी होती है। इसके उपयोग से कई अन्य परीक्षण भी हो सकेंगे।
इसलिए इसे चुना
इस ट्रैक के लिए गुढ़ा से ठठाना मीठड़ी को चुनने के पीछे सबसे बड़ी वजह इस दूरी के बीच पुरानी मीटर गेज लाइन है, जो दबी हुई है। उसका उपयोग हो सकेगा। इस बीच कुछ जगह रेलवे की भूमि भी है। यहां टेस्ट ट्रैक के लिए प्रयोगशाला, आवास वर्कशॉप आदि भी बनने हैं।
( देवेंद्र सिंह राठौड़ की रिपोर्ट)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो