वैट और परिवहन लागत से अधिक दर
पेट्रोलियम डीलर्स का कहना है कि राजस्थान में पेट्रोल और डीजल महंगा होने का सबसे बड़ा कारण वैट और परिवहन लागत है। कीमतें तो अन्य राज्यों में भी बढ़ रही है लेकिन वहां वैट कम होने से कीमतें उतनी नहीं पहुंची है जितनी राजस्थान में पहुंच चुकी है। वहीं डीजल के महंगा होने से दूरी के हिसाब से पेट्रोल और डीजल के परिवहन की लागत लगातार बढ़ी है।
पेट्रोलियम डीलर्स का कहना है कि राजस्थान में पेट्रोल और डीजल महंगा होने का सबसे बड़ा कारण वैट और परिवहन लागत है। कीमतें तो अन्य राज्यों में भी बढ़ रही है लेकिन वहां वैट कम होने से कीमतें उतनी नहीं पहुंची है जितनी राजस्थान में पहुंच चुकी है। वहीं डीजल के महंगा होने से दूरी के हिसाब से पेट्रोल और डीजल के परिवहन की लागत लगातार बढ़ी है।
यह भी पढ़ें
राजस्थान के एक करोड़ 20 लाख बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, छूट के आदेश जारी
राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वैट का गणितपेट्रोल वैट -25 रुपए 36 पैसे
सैस-2 रुपए 62 पैसे
कुल-27 रुपए 98 पैसे डीजल
वैट-14 रुपए 89 पैसे
सैस-2 रुपए 18 पैसे
कुल 17 रुपए 7 पैसे गणना प्रतिलीटर पर
यह भी पढ़ें
जयपुर में 7 दिन में 18 प्रतिशत तक गिरी पेट्रोल-डीजल की बिक्री, पड़ोसी राज्यों से तस्करी शुरू
देश के चार राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें महाराष्ट्रपेट्रोल- 116.69 रुपए
डीजल- 99.42 रुपए आंध्र प्रदेश
पेट्रोल- 116.36 रुपए
डीजल- 102.19 रुपए तेलंगाना-
पेट्रोल-117.73 रुपए
डीजल- 103.72 रुपए राजस्थान
पेट्रोल-118.97 रुपए
डीजल-101.67 रुपए
यह भी पढ़ें