एक ही रस्से से फंदा बनाया, दोनो लटक गए
पुलिस ने बताया कि शहर के पास गुड़ला गांव में दोनो के शव मिले। आज सवेरे दोनो के शव दिखे तो लोगों की भीड़ लग गई। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की। मिली जानकारी के अनुसार नागौर शहर के खटीकों का मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय गणेश एवं इसी मोहल्ले में रहने वाली किशोरी सोमवार रात को नागौर शहर के निकट गुड़ला से भदाणा जाने वाले मार्ग के पास एक खेत में खेजड़ी के पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर लटक गए।
पुलिस ने बताया कि शहर के पास गुड़ला गांव में दोनो के शव मिले। आज सवेरे दोनो के शव दिखे तो लोगों की भीड़ लग गई। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की। मिली जानकारी के अनुसार नागौर शहर के खटीकों का मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय गणेश एवं इसी मोहल्ले में रहने वाली किशोरी सोमवार रात को नागौर शहर के निकट गुड़ला से भदाणा जाने वाले मार्ग के पास एक खेत में खेजड़ी के पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर लटक गए।
रस्सी के एक सिरे से युवक ने तो दूसरे सिरे से किशोरी ने गले में फंदा लगाया और दोनों कूद गए। पुलिस ने बताया कि फंदा लगाकर जान देने के लिए मोटरसाइकिल को सहारा लिया। खेजड़ी के पेड़ में फंदा लगाने के लिए नीचे मोटरसाइकिल खड़ी की और फिर उस पर खड़े होकर दोनों ने गले में फंदा डाला। इसके बाद मोटरसाइकिल को पैरों से नीचे गिरा दिया। घटना स्थल पर मोटरसाइकिल नीचे गिरी हुई थी।