scriptदिल्ली के फैक्ट्री संचालक ने टैक्स चोरी कर 21 करोड़ बचाए थे, जयपुर में अदालत नहीं दे रही उसे जमानत | court charges on a delhi's factory owner for tax | Patrika News

दिल्ली के फैक्ट्री संचालक ने टैक्स चोरी कर 21 करोड़ बचाए थे, जयपुर में अदालत नहीं दे रही उसे जमानत

locationजयपुरPublished: Jun 16, 2017 08:21:00 pm

Submitted by:

vijay ram

यह व्यक्ति कच्चे माल का फर्जी बिल बनाकर दूसरी फैक्ट्रियों से सरप्लस हुए माल को खरीदकर टैक्स चोरी कर रहा था।

news & Photos rajasthan

news & Photos rajasthan

21 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी के आरोपित भिवाड़ी (मूल रूप से दिल्ली) के एक फैक्ट्री संचालक मोहित गुप्ता की जमानत अर्जी शुक्रवार को एडीजे कोर्ट-6 ने खारिज कर दी। इससे पूर्व आर्थिक अपराध मामलों की विशेष अदालत भी गुप्ता की जमानत अर्जी खारिज कर चुकी है।

Read: RTO ने फर्जी हस्ताक्षर और दूसरे बैंक के नाम पर जारी कर दी NOC, और वो काटे अब चक्कर
21 करोड़ टैक्स चोरी के आरोपित की जमानत खारिज
दिल्ली निवासी आरोपित मोहित गुप्ता को सेंट्रल एक्साइज ने 5 जून को भिवाड़ी से गिरफ्तार किया था। उस पर 2015 से टैक्स चोरी करने का आरोप है। वह कच्चे माल का फर्जी बिल बनाकर दूसरी फैक्ट्रियों से सरप्लस हुए माल को खरीदकर टैक्स चोरी कर रहा था। जांच में अब तक करीब 21 करोड रुपए की कर चोरी करने का रिकॉर्ड मिला है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो