scriptcourt room live rajendra rathode congress bjp news | कोर्ट रूम लाइव: पहले विधानसभा की ओर से समय मांगा, फिर राठौड़ ने जवाब में बहुत कुछ कहा, सुनवाई 9 मिनट ही चली | Patrika News

कोर्ट रूम लाइव: पहले विधानसभा की ओर से समय मांगा, फिर राठौड़ ने जवाब में बहुत कुछ कहा, सुनवाई 9 मिनट ही चली

locationजयपुरPublished: Jan 31, 2023 12:15:24 am

Submitted by:

Ashwani Kumar

कांग्रेस विधायक दल की बैठक से असंतुष्ट 91 विधायकों के इस्तीफे के मामले को लेकर हाईकोर्ट में सोमवार को दो बार सुनवाई हुई। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ की जनहित याचिका पर विधानसभा अध्यक्ष की ओर से 22 और सचिव की ओर से 91 पेज का जवाब हाईकोर्ट में पेश हुआ, जिस पर मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्थल व न्यायाधीश शुभा मेहता की खंडपीठ में सोमवार को दो चरण में करीब दस मिनट सुनवाई चली।

vidhan_sabha-1_1.jpg
इन्होंने सौंपे सबके इस्तीफे
विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी के सामने हाजिर होकर 25 सितम्बर 2022 को मंत्री शांति धारीवाल, मंत्री महेश जोशी, मंत्री रामलाल जाट, सरकारी उप सचेतक महेंद्र चौधरी, मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा और राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष रफीक खान ने स्वयं सहित कुल 81 विधायकों के इस्तीफे पेश किए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.