जयपुर

राजे की सरकार से अपील, ब्लैक फंगस की दवा उपलब्ध कराएं

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच एक नई बीमारी पैर पसार रही है। ब्लैक फंगस नामक इस बीमारी से कई मरीजों की आंखें चली गई है। इस बीमारी की दवा बाजार में नहीं मिल रही है। इस वजह से लोगों को ब्लैक में ज्यादा कीमत चुकाकर इसे खरीदना पड़ रहा है।

जयपुरMay 15, 2021 / 08:25 pm

Umesh Sharma

राजे की सरकार से अपील, ब्लैक फंगस की दवा उपलब्ध कराएं

जयपुर।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच एक नई बीमारी पैर पसार रही है। ब्लैक फंगस नामक इस बीमारी से कई मरीजों की आंखें चली गई है। इस बीमारी की दवा बाजार में नहीं मिल रही है। इस वजह से लोगों को ब्लैक में ज्यादा कीमत चुकाकर इसे खरीदना पड़ रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया है कि ब्लैक फंगस राजस्थान में हो रही एक नई बीमारी है। इसके इलाज के लिए लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी 50एमजी इंजेक्शन और पॉसकोनाज़ोल 300एमजी टेबलेट की आवश्यकता है। सरकार से अनुरोध है कि जल्द से जल्द यह दवाइयां उपलब्ध कराएं ताकि लोगों को इन्हें काले बाजार में अत्यधिक कीमतों पर न खरीदना पड़े। वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने ट्वीट किया है कि प्रदेश में ब्लैक फंगस या म्यूकोरमाइकोसिस के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन इसकी दवाइयां यहां उपलब्ध नहीं हो पा रही। हमारी टीम प्रयासरत है, लेकिन कहीं भी दवाइयां नहीं है। मैं आग्रह करूंगा मुख्यमंत्री से, जितना जल्दी हो सके इन दवाइयों को उपलब्ध करवाइए। आपको बता दें कि म्यूकोरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस का कोविड से ठीक हुए मरीजों पर खतरा बढ़ता जा रहा है। हाड़ौती में 25 रोगी इसका उपचार करवा रहे हैं। मगर बाजार में इसकी दवा नहीं मिलने से लोग परेशान हैं। मधुमेह रोगियों को इस बीमारी से ज्यादा खतरा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.