गोविंददेवजी मंदिर में भक्त ठाकुरजी के नहीं लगा पाएंगे परिक्रमा
कोरोना के बढ़ते संक्रमण (Corona infection) को लेकर गोविंददेवजी मंदिर (Govinddev Temple) में फिर से परिक्रमा बंद कर दी गई है। वहीं भक्त अब कतार में लगकर ही ठाकुरजी के दर्शन कर सकेंगे। गोविंददेवजी के दर्शनों के लिए मंदिर में 11 लाइनें बनाई गई है। इनमें 8 लाइनों से लोग बिना जूते—चप्पल के प्रवेश कर सकेंगे, ये लोग छावन से ठाकुरजी के दर्शन कर सकेंगे, वहीं तीन लाइनें जूते—चप्पल वालों के लिए बनाई गई है।

गोविंददेवजी मंदिर में भक्त ठाकुरजी के नहीं लगा पाएंगे परिक्रमा
— कोरोना संक्रमण के चलते फिर परिक्रमा पर लगाई पाबंदी
— मंदिर में कतार से ही कर सकेंगे भक्त ठाकुरजी के दर्शन
जयपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण (Corona infection) को लेकर गोविंददेवजी मंदिर (Govinddev Temple) में फिर से परिक्रमा बंद कर दी गई है। वहीं भक्त अब कतार में लगकर ही ठाकुरजी के दर्शन कर सकेंगे। गोविंददेवजी के दर्शनों के लिए मंदिर में 11 लाइनें बनाई गई है। इनमें 8 लाइनों से लोग बिना जूते—चप्पल के प्रवेश कर सकेंगे, ये लोग छावन से ठाकुरजी के दर्शन कर सकेंगे, वहीं तीन लाइनें जूते—चप्पल वालों के लिए बनाई गई है, जो छावन से बाहर से ठाकुरजी के दर्शन कर सकेंगे।
गोविंददेवजी मंदिर प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि मंदिर में परिक्रमा बंद कर की गई है। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए अलग—अलग 11 कतारें बनाई गई है। इनमें जलेब चौक से छावन के लिए 5 लाइनें बनाई गई है, जिनमें भक्त बिना जूते—चप्पलों के प्रवेश कर सकेंगे। वहीं तीन लाइनें पुरानी बस्ती, कंवर नगर व ब्रह्मपुरी से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई है। इससे भी भक्त छावन से ठाकुरजी के दर्शन कर सकेंगे। वहीं तीन लाइनें जूत—चप्पल पहनकर आने वालों के लिए बनाई गई है, जिनमें दो लाइनें जलेब चौक व एक लाइन पुरानी बस्ती की ओर से आने वाले भक्तों के लिए रहेगी।
गोविंददेवजी में झांकियों का समय
गोविंददेवजी मंदिर में झांकियों के समय में बदलाव किया गया है। अब मंगला झांकी सुबह 5 बजे और शयन झांकी रात 8 बजे से 8.15 बजे तक होगी।
झांकी — समय
मंगला — सुबह 5 से 5.15 बजे तक
धूप — सुबह 7.45 से 9 बजे तक
शृंगार — सुबह 9.30 बजे से 10.15 बजे तक
राजभोग — सुबह 11 से 11.30 बजे तक
ग्वाल — शाम 5 से 5.30 बजे तक
संध्या — शाम 5.45 से 7 बजे तक
शयन — रात 8 से 8.15 बजे तक
गोपीनाथजी के मंगला और शयन झांकी के दर्शन बंद
कोविड के चलते पुरानी बस्ती स्थित मंदिरश्री राधा—गोपीनाथजी में मंगला और शयन झांकी में भक्तों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। मंदिर में सिद्धार्थ गोस्वामी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के चलते मंगला और शयन झांकी के भक्त दर्शन नहीं कर सकेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज