script

COVID 19 : ‘सख्ती’ बेअसर : 213 दुकानें—प्रतिष्ठान सील, 10,591 लोगों पर कार्रवाई

locationजयपुरPublished: May 04, 2021 03:54:45 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

कोरोना संक्रमण (Corona infection) की बढ़ती रफ्तार ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। प्रशासन— नगर निगम की ‘सख्ती’ बेअसर साबित हो रही है। कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) की पालना नहीं करने पर अप्रेल माह में ही जयपुर ग्रेटर (Jaipur Greater Municipal Corporation) व हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) ने 10,591 लोगों पर कार्रवाई की। निगम अफसरों ने चालान काट 31.76 लाख रुपए वसूल किए। वहीं 213 दुकानें—प्रतिष्ठान सील कर दिए।

COVID 19 : 'सख्ती' बेअसर : 213 दुकानें—प्रतिष्ठान सील, 10,591 लोगों पर कार्रवाई

COVID 19 : ‘सख्ती’ बेअसर : 213 दुकानें—प्रतिष्ठान सील, 10,591 लोगों पर कार्रवाई

‘सख्ती’ बेअसर : 213 दुकानें—प्रतिष्ठान सील, 10,591 लोगों पर कार्रवाई

— नगर निगम ने अप्रेल माह में वसूले 31.76 लाख
— 8231 लोगों पर कार्रवाई हेरिटेज नगर निगम में
— 2360 लोगों पर चालान व जुर्माना किया जयपुर ग्रेटर में
— 21,91,440 रुपए जुर्माना वसूला हेरिटेज नगर निगम ने
— 9,84,700 रुपए जुर्माना वसूला जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने
— ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या ने दिया एक साल का मानदेय
— हेरिटेज महापौर मुनेश ने एक माह का मानदेय

जयपुर। कोरोना संक्रमण (Corona infection) की बढ़ती रफ्तार ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। जन अनुशासन का पखवाड़ा बीत गया है। अस्पतालों में बेड नहीं है, लोगों को सांस लेने के लिए आॅक्सीजन नहीं मिल पा रही है। प्रशासन— नगर निगम की ‘सख्ती’ बेअसर साबित हो रही है। जनता अभी भी बेखौफ नजर आ रही है। कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) की पालना नहीं करने पर अप्रेल माह में ही जयपुर ग्रेटर (Jaipur Greater Municipal Corporation) व हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) ने 10,591 लोगों पर कार्रवाई की। निगम अफसरों ने चालान काट 31.76 लाख रुपए वसूल किए। वहीं 213 दुकानें—प्रतिष्ठान सील कर दिए। फिर भी जनता मास्क व सोशल डिस्टेसिंग की आदत नहीं डाल पा रही है। अब कोरोना संक्रमण के आंकड़े डरा रहे है।
हेरिटेज के हाल

हेरिटेज नगर निगम ने कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर जन अनुशासन पखवाड़े के बीच अप्रेल माह में ही 8 हजार 231 लोगों पर कार्रवाई की। इन लोगों के चालान कर निगम ने करीब 21 लाख, 91 हजार 440 रुपए वसूल किए। वहीं 184 दुकानों—प्रतिष्ठानों को सील कर दिया। दो विवाह स्थल भी सील किए। हेरिटेज नगर निगम ने कोरोना गाइड लाइन के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए 83 रैलियां भी निकाली। 86 टीमें गठित कर शहर में जगह—जगह बैनर—पोस्टर लगा लोगों को जागरूक भी किया। कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना का आग्रह करते शहर में 1638 जगहों पर बैनर—पोस्टर भी लगाए। जन अनुशासन पखवाड़े में 32 हजार मास्क और 31 हजार 600 पंपलेट्स भी बांटे गए। अप्रेल माह की बात करें तो हेरिटेज निगम ने ही 1.75 लाख पंपलेट्स एक माह में बांट दिए। पार्षदों, सफाई कर्मियों के माध्यम से 2 लाख मास्क बंटवाए।
हेरिटेज नगर निगम

जन अनुशासन पखवाडा
— 2394 लोगों के चालान
— 6 लाख 27 हजार 800 रुपए जुर्माना वसूला
— 95 दुकानें व प्रतिष्ठान सील

एक अप्रेल से 30 अप्रेल तक
— 5837 लोगों के जुर्माना
— 15 लाख 63 हजार 640 रुपए वसूले
— 184 प्रतिष्ठान व दुकानें सील
— 2 मैरिज गार्डन सील
जयपुर ग्रेटर नगर निगम के हाल
जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर 9 लाख 84 हजार 700 रुपए जुर्माना वसूल किया। अप्रेल माह में 2360 लोगों पर कार्रवाई, इनसे 6 लाख, 30 हजार 500 रुपए वसूल भी किए। वहीं 29 दुकानें व प्रतिष्ठानों को सील किया, 48 विवाह स्थलों पर कार्रवाई की गई। लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए समझाइश की गई। मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई गई। भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी कार्रवाई की गई। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने पहल करते हुए एक साल का मानदेय देने की घोषणा की है, वहीं घरों में आइसोलेट मरीजों के लिए आॅक्सीजन कंसंटे्टर और सिलेंडर की खरीद करेंगे। इसके लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है।
जयपुर ग्रेटर नगर निगम अप्रेल माह
— 2360 लोगों का चालान, जुर्माना
— 6 लाख 30 हजार 500 रुपए वसूल किया जुर्माना
— 2 लाख, 43 हजार 500 रुपए व्यापारिक प्रतिष्ठानों से वसूला जुर्माना
— 48 विवाह स्थलों से पर कार्रवाई
— 1 लाख एक हजार 700 रुपए वसूला विवाह स्थल संचालकों से जुर्माना
— 29 दुकानों व प्रतिष्ठानों को सील किया
महापौर ने दिया एक साल का मानदेय
जयपुर ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए लोग घर पर रहे, बिना काम बाहर नहीं निकले। हम गाइडलाइन की पालना के लिए समझाइश कर रहे है। घरों में आइसोलेट मरीजों के लिए आॅक्सीजन कंसंटे्टर और सिलेंडर की खरीदेंगे। इसके लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है, साल भर का मानदेय भी कोरोना मरीजों की मदद के लिए देरी हूं। सभी कोरोना में सहयोग दें।
86 टीमें कर रही लोगों को जागरूक
हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर का कहना है कि कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए लोगों से समझाइश कर रहे हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए 86 टीमें लगा रखी है। ढाई लाख मास्क हम बांट चुके है, अब जल्द ही 2 लाख मास्क और बांटेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो