scriptकोरोना संक्रमण में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को भगवान भरोसे छोड़ा-पूनियां | Covid 19 Rajasthan Positive Patient Increase Satish Poonia | Patrika News

कोरोना संक्रमण में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को भगवान भरोसे छोड़ा-पूनियां

locationजयपुरPublished: Nov 21, 2020 07:10:35 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश में स्वास्थ्य अव्यवस्थाओं के कारण कोरोना मरीजों की रिकाॅर्ड बढ़ोतरी कांग्रेस सरकार के स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल रहे हैं। कोरोना से प्रदेश के हालात बेहाल हैं, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ती लापरवाही के कारण कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है।

कोरोना संक्रमण में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को भगवान भरोसे छोड़ा-पूनियां

कोरोना संक्रमण में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को भगवान भरोसे छोड़ा-पूनियां

जयपुर।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश में स्वास्थ्य अव्यवस्थाओं के कारण कोरोना मरीजों की रिकाॅर्ड बढ़ोतरी कांग्रेस सरकार के स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल रहे हैं। कोरोना से प्रदेश के हालात बेहाल हैं, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ती लापरवाही के कारण कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है।
पूनियां ने कहा कि दीपावली के बाद से प्रदेश में कोरोना का महाविस्फोट लगातार जारी है, उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। प्रदेश के निजी एवं सरकारी अस्पतालों में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, अस्पतालों में बेड एवं वेंटीलेटर की उचित व्यवस्था नहीं है, जबकि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को लगातार बेहतर मेडिकल सुविधाओं के लिए वित्तीय सहायता दे रही है। कोरोना के मामलों में प्रदेश की राजधानी जयपुर हाॅटस्पाॅट बना हुआ है, इसके बाद जोधपुर, अजमेर, अलवर, कोटा एवं भीलवाड़ा जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
पूनियां ने प्रदेश की बेहाल चिकित्सा व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है और केवल मात्र कोरोना महामारी की समीक्षा कर इतिश्री कर रहे हैं, चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं, ना ही टेस्टिंग की उचित व्यवस्था है, ना ही मरीजों के लिए बेड की उचित व्यवस्था है और आॅक्सीजन सिलेण्डरों की कमी से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो