scriptVIDEO: राजस्थान में सामने आए 551 नए कोरोना पॉजिटिव, 8 की मौत | covid 19's havoc, Bhilwara becomes hot spot again | Patrika News

VIDEO: राजस्थान में सामने आए 551 नए कोरोना पॉजिटिव, 8 की मौत

locationजयपुरPublished: Aug 04, 2020 01:57:36 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

— भीलवाड़ा में आज फिर 95 मरीज मिले— राज्य में मरीजों की कुल संख्या पहुंची 46106

कोविड—19 का कहर बरकरार

कोविड—19 का कहर बरकरार

जयपुर। राजस्थान के कुछ जिले फिर मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ हॉट स्पॉट बन चुके हैं। कल ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कह चुके हैं कि ऐसे जिलों में लॉकडाउन फिर से लगाया जा सकता है। अब जबकि राज्य में संक्रमित 46106 हो चुके हैं तो अगस्त के इस पहले सप्ताह में ही आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंचने का अंदेशा है।
आज सुबह ही 551 नए मरीज मिल चुके हैं। ऐसे हालात में राज्य सरकार को कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में भीलवाड़ा, कोटा, अलवर, अजमेर, बूंदी, बाड़मेर, नागौर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर और पाली हैं। जहां हर दिन 50 से 150 के बीच संक्रमित मिल रहे हैं।
आज इन जिलों में मिले मरीज
मंगलवार को सुबह 10.30 बजे तक के जारी आंकड़ो के मुताबिक भीलवाड़ा में 95, अलवर में 85, कोटा में 73, पाली में 72, बीकानेर में 55, जयपुर में 43, बाड़मेर में 37, उदयपुर में 32, डूंगरपुर में 32, बारां में 17, चूरू में 11, बांसवाड़ा और जैसलमेर में 3—3 व 1 प्रवासी मरीज शामिल है।
इन नए 551 मरीजों के साथ राज्य में मरीजों की संख्या 46 हजार से ज्यादा हो चुकी है। वहीं 8 मौतें भी हो चुकी है। राज्य में अब तक कुल 727 मौतें कोरोना संक्रमण से हुई हैं।
इतने हैं एक्टिव केस
राज्य में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़ गई है। अब 13222 मरीजों का इलाज चल रहा है। रिकवरी की बात करें तो आज 106 लोग इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं। अब तक कुछ 32157 मरीज रिकवर हो चुके हैं। वहीं 30568 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कुल 15 लाख 84 हजार 925 सैम्पल लिए जा चुके हैं। इनमें 15 लाख 38 हजार 352 नेगेटिव मिले। वहीं 467 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो