scriptमंत्री ही कर रहे हैं कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन, सरकार महामारी एक्ट के तहत करे कार्रवाई- सराफ | Covid Guideline Violation Pratap Singh Cm Gehlot Kalicharan Saraf | Patrika News

मंत्री ही कर रहे हैं कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन, सरकार महामारी एक्ट के तहत करे कार्रवाई- सराफ

locationजयपुरPublished: Apr 20, 2021 06:16:34 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

विधायक कालीचरण सराफ ने राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री द्वारा घोषित जन अनुशासन पखवाड़ा में कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने वाले परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की है।

मंत्री ही कर रहे हैं कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन, सरकार महामारी एक्ट के तहत करे कार्रवाई- सराफ

मंत्री ही कर रहे हैं कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन, सरकार महामारी एक्ट के तहत करे कार्रवाई- सराफ

जयपुर।

विधायक कालीचरण सराफ ने राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री द्वारा घोषित जन अनुशासन पखवाड़ा में कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने वाले परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की है।
सराफ ने कहा कि कोरोना की चैन तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीनियर डॉक्टर्स व मंत्रिमंडल से गहन चर्चा के बाद प्रदेश में 3 मई तक कर्फ्यू की घोषणा की और इसे जन अनुशासन पखवाड़ा नाम दिया, जिसके तहत सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों तथा भीड़ इकट्ठा करने पर पूरी तरह से रोक है, लेकिन सरकार के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और हैरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर ने पहले ही दिन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए भारी भीड़ जुटा कर सड़कों के डामरीकरण व पार्कों के नवीनीकरण का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया। कांग्रेस के दोनों नेता यह कैसे भूल गए कि कर्फ्यू के नियम जिस तरह आम लोंगों पर लागू होते हैं उतने ही उन पर भी लागू होते हैं। सराफ ने कहा कि हमेशा भाजपा नेताओं को ज्ञान का पाठ पढ़ाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना के प्रति यदि वास्तव में गंभीर हैं तो उन्हीं के द्वारा घोषित जन अनुशासन पखवाड़ा में कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर अपने मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास व मेयर मुनेश गुर्जर के खिलाफ महामारी एक्ट में कार्रवाई करें।
शराब की दुकानें खुलने से कैसे रुकेगा कोरोना

सराफ ने शराब की दुकानें खोलने की अनुमति देने पर कहा कि मुख्यमंत्री जवाब दें कि क्या शराब अतिआवश्यक वस्तु है। पहले ही दिन शहर में शराब की दुकानें पहले की तरह ही खुली रहीं और शराब खरीदने के लिए लोंगों की लंबी लंबी कतारे लगीं रहीं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि यदि कर्फ्यू का पालन नहीं किया जाएगा और शराब की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगेगी तो कोरोना संक्रमण पर काबू कैसे पाया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो