फैल रहा कोविड जैसा बुखार, स्वाद और सुगंध शक्ति हो रही कम
जयपुरPublished: Nov 10, 2023 12:39:39 pm
पेड पोधों से छोटे छोटे पोलेन के हवा में विचरण से भी बढ़ रही समस्या
मौसम में परिवर्तन के कारण वायरल निमोनिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। अस्पतालों के आउटडोर में आने वाले इसके कई मरीजों को भर्ती करने की जरूरत भी पड़ रही है। चिंता की बात यह है कि इस बार इसमें कई लक्षण कोविड के जैसे ही हैं। जिनमें स्वाद गायब होना और ऑक्सीजन की कमी मुख्य है। हालांकि कोविड की जांच में इनकी रिपोर्ट नेगेटिव है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह कोविड नहीं है और इसमें एक से दूसरे को संक्रमण फैलने की आशंका भी न के बराबर ही रहती है।