scriptCovid like fever is spreading, taste and aroma power is decreasing | फैल रहा कोविड जैसा बुखार, स्वाद और सुगंध शक्ति हो रही कम | Patrika News

फैल रहा कोविड जैसा बुखार, स्वाद और सुगंध शक्ति हो रही कम

locationजयपुरPublished: Nov 10, 2023 12:39:39 pm

Submitted by:

VIKAS JAIN

पेड पोधों से छोटे छोटे पोलेन के हवा में विचरण से भी बढ़ रही समस्या

sms_hospital.jpg

मौसम में परिवर्तन के कारण वायरल निमोनिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। अस्पतालों के आउटडोर में आने वाले इसके कई मरीजों को भर्ती करने की जरूरत भी पड़ रही है। चिंता की बात यह है कि इस बार इसमें कई लक्षण कोविड के जैसे ही हैं। जिनमें स्वाद गायब होना और ऑक्सीजन की कमी मुख्य है। हालांकि कोविड की जांच में इनकी रिपोर्ट नेगेटिव है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह कोविड नहीं है और इसमें एक से दूसरे को संक्रमण फैलने की आशंका भी न के बराबर ही रहती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.