scriptस्मार्ट सिटी मिशन में राजस्थान देश में दूसरे नंबर पर, मगर 100 शहरों की रैंकिंग में जयपुर का 36वां स्थान | Covid Pm Narendra Modi Poster Smart City Mission Jaipur Ranking | Patrika News

स्मार्ट सिटी मिशन में राजस्थान देश में दूसरे नंबर पर, मगर 100 शहरों की रैंकिंग में जयपुर का 36वां स्थान

locationजयपुरPublished: May 17, 2021 05:14:09 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी मिशन की रैंकिंग जारी कर दी है। आॅनलाइन रैंकिंग में देश के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में राजस्थान को दूसरा स्थान मिला है। सूची में पहले स्थान पर झारखंड और तीसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश रहे। हालांकि देश के 100 शहरों की सूची में जयपुर 36वें स्थान पर रहा है। वहीं उदयपुर को 8, कोटा को 11 और अजमेर को 29वां स्थान मिला है।

स्मार्ट सिटी मिशन में राजस्थान देश में दूसरे नंबर पर, मगर 100 शहरों की रैंकिंग में जयपुर का 36वां स्थान

स्मार्ट सिटी मिशन में राजस्थान देश में दूसरे नंबर पर, मगर 100 शहरों की रैंकिंग में जयपुर का 36वां स्थान

जयपुर।

केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी मिशन की रैंकिंग जारी कर दी है। आॅनलाइन रैंकिंग में देश के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में राजस्थान को दूसरा स्थान मिला है। सूची में पहले स्थान पर झारखंड और तीसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश रहे। हालांकि देश के 100 शहरों की सूची में जयपुर 36वें स्थान पर रहा है। वहीं उदयपुर को 8, कोटा को 11 और अजमेर को 29वां स्थान मिला है।
रैंकिंग के लिए परियोजना का क्रियान्वयन-कार्य पूर्ण, प्रगतिरत कार्य एवं निविदाधीन कार्य, प्राप्त फंड का उपयोग एवं केंद्र को समय-समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने जैसे मापदंड रखे गए थे। यूडीएच मंत्री शान्ति धारीवाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत प्रदेश के चार शहरों को अब तक कुल प्राप्त राशि 1845 करोड़ रुपए के विरुद्ध 1563 करोड़ का व्यय विभिन्न परियोजना में व्यय किया गया है।
प्रदेश के चार शहरों में 405 परियोजना के लिए जारी 3965 करोड़ में से 448 करोड़ रुपए के 138 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। वहीं 2772 करोड़ रुपए 178 कार्य चल रहे हैं, जबकि 145 करोड़ रुपए के 17 कार्य प्रक्रियाधीन हैं। धारीवाल ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के बताए सुझावों के आधार पर जयपुर, उदयपुर, अजमेर और कोटा शहरों में जनोपयोगी के नए कार्यों को सम्मिलित किया गया है। प्रभावी माॅनिटरिंग के चलते कोविड-19 काल के दौरान भी विकास गति को बनाए रखा जा सका।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो