जयपुर

24 घंटे में पहुंचाएंगे कोविड पीडि़त परिवार को मदद

विवि के पूर्व शिक्षक के पुत्र की पहल

जयपुरMay 25, 2021 / 06:45 pm

Rakhi Hajela

24 घंटे में पहुंचाएंगे कोविड पीडि़त परिवार को मदद


जयपुर, 25 मई

राजस्थान विश्वविद्यालय के ईएएफ एम विभाग से सेवानिवृत्त प्रोफेसर और कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य स्वर्गीय सीआर कोठारी के पुत्र प्रदीप कोठारी ने अपने पिता के नाम से बने सीआर कोठारी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से कोरोना वसे पीडि़त परिवारों की सहायता की पहल की है। विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी को उन्होंने अपना यह संकल्प दोहराया है कि यदि राजस्थान विश्वविद्यालय से जुड़ा या अन्य कोई भी ऐसा परिवार जिसने कोरोना के दुष्प्रभाव से अपने परिवार की आजीविका कमाने वाले एकमात्र सदस्य को खो दिया है तो उस पीडि़त परिवार की ट्रस्ट के माध्यम से आर्थिक सहायता के साथ अन्य आवश्यक मदद 24 घंटे के अंदर पहुंचाई जाएगी। उन्होंने अपने निजी मोबाइल नंबर 9322221861 सार्वजनिक कर यह अपील की है कि कोरोना से पीड्ति परिवार को अत्यधिक संकट में हैं उनसे सीधा सम्पर्क कर सकता है। राजस्थान विश्वविद्यालय चिकित्सालय में आवश्यक कंसंट्रेटेर तुरंत उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भी उन्होंने जनसंपर्क अधिकारी डॉ. भूपेंद्र सिंह शेखावत के माध्यम से राजस्थान विश्वविद्यालय के समक्ष रखा है।

Home / Jaipur / 24 घंटे में पहुंचाएंगे कोविड पीडि़त परिवार को मदद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.