scriptजयपुर में जेडीए लगाएगा 2 हजार सिलेंडर क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट | #Covid19 Oxygen Plant Pm Narendra Modi Ashok Gehlot JDA Jaipur News | Patrika News

जयपुर में जेडीए लगाएगा 2 हजार सिलेंडर क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट

locationजयपुरPublished: May 05, 2021 08:36:57 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

—मुख्यमंत्री ने दी 59 स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति—यूडीएच ने जारी की ईओआई, 9 अधिकारियों की बनाई कमेटी—निकाय, विकास न्यास और प्राधिकरण की ओर से खर्च होगा पैसा

जयपुर में जेडीए लगाएगा 2 हजार सिलेंडर क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट

जयपुर में जेडीए लगाएगा 2 हजार सिलेंडर क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट

जयपुर।

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के राजकीय चिकित्सालयों में 59 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। प्लांट लगाने की संपूर्ण प्रक्रिया के लिए 9 वरिष्ठ अधिकारयों की उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जयपुर में जेडीए की ओर से 2 हजार सिलेंडर क्षमता का प्लांट लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की स्वीकृति के बाद बुधवार को इसका एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (ईओआई) जारी किया गया। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में उनके निवास पर बुधवार को इस संबंध में बैठक हुई।
यूडीएच की ओर से बनाई गई समिति प्रदेश के राजकीय चिकित्सालय में अलग-अलग क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए निर्धारित तकनीकी मापदण्ड तकनीक का निर्धारण करेगी। समिति ने प्लांट के एक वर्ष के संचालन व रखरखाव, दो साल की वारण्टी, डीएलपी के साथ पीसीए टेक्नोलाॅजी सहित प्लान्ट निर्माताओं के पूर्व अनुभव वित्तीय क्षमताओं, नियमों एवं शर्तों को शामिल करते हुए ईओआई जारी की। बैठक में प्रमुख सचिव यूडीएच कुंजीलाल मीणा, शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग भवानी सिंह देथा, जेडीसी गौरव गोयल, डीएलबी निदेशक दीपक नन्दी, मुख्य अभियन्ता भूपेन्द्र माथुर उपस्थित थे।
प्लांट की 50 से 2 हजार सिलेंडर तक की होगी क्षमता

प्रदेश के 59 शहरी निकायों में स्थित राजकीय चिकित्सालयों में 50 सिलेण्डर से 2000 सिलेण्डर प्रतिदिन क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। इन प्लांट्स का प्रतिदिन उत्पादन 120 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के बराबर होगा। प्लान्ट्स से प्रतिदिन 12 हजार सिलेण्डर भरे जा सकेंगे। जो कि 6 हजार बेड के लिए पर्याप्त होंगे। इसी प्रकार उत्पादित ऑक्सीजन पाइपालाइन के जरिए 7500 बेड को उपलब्ध कराई जा सकेगी। इस काम पर लगभग 120-125 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह पैसा निकाय, विकास न्यास और प्राधिकरण की ओर से खर्च किया जाएगा। सभी प्लांट्स दो महीने में लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
यहां लगेंगे प्लांट

—जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 2000 सिलेण्डर, जोधपुर विकास प्राधिकरण, कोटा नगर सुधार न्यास और उदयपुर में नगर सुधार न्यास की ओर से 1000 सिलेण्डर प्रतिदिन क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे।
—अजमेर विकास प्राधिकरण, बीकानेर और भीलवाड़ा नगर सुधार न्यास, भरतपुर नगर निगम और नगर सुधार न्यास की ओर से 500 सिलेण्डर प्रतिदिन क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे।

—चित्तौड़गढ़, जैसलमेर में नगर परिषद एवं नगर सुधार न्यास, प्रतापगढ़, दौसा, डूंगरपुर, टोंक, धौलपुर, मकराना नगर परिषद, आबूरोड़ एवं नाथद्वारा नगरपालिका, झालावाड़, राजसमंद एवं झालरापाटन में 100-100 सिलेण्डर प्रतिदिन क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे।
—किशनगढ़, ब्यावर नगर परिषद और भिवाड़ी में नगर सुधार न्यास व सुमेरपुर, कुचामनसिटी, सोजतसिटी, भीनमाल, निवाई, केकड़ी, फलौदी, कोटपूतली नगर पालिका की ओर से 75-75 सिलेण्डर प्रतिदिन क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे।

—अलवर और बाड़मेर में नगर सुधार न्यास और बालोतरा एवं बांसवाड़ा, जालौर, गंगानगर, झुंझुनूं, पाली, नागौर, हनुमानगढ़, सीकर, सिरोही नगर परिषद की ओर से 150 सिलेण्डर प्रतिदिन क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे।
—सुजानगढ़ नगर परिषद, निम्बाहेड़ा, रतनगढ़, सरदारशहर, नवलगढ़, मेड़तासिटी, फतेहपुर, देवली, सूरतगढ़, पिपाड़सिटी, शाहपुरा, रींगस, पिलानी, बामनवास नगर पालिकाओं की ओर से 50-50 सिलेण्डर प्रतिदिन

ट्रेंडिंग वीडियो