scriptभरतपुर में गौ तस्करों का आतंक, पुलिस टीम पर किया हमला | cow smuggler attack on police team | Patrika News

भरतपुर में गौ तस्करों का आतंक, पुलिस टीम पर किया हमला

locationजयपुरPublished: Oct 04, 2019 10:57:59 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

भरतपुर में गौ तस्करों का आतंक, पुलिस टीम पर किया हमला

Cattle are seen on the streets instead of cowshed

Cattle are seen on the streets instead of cowshed

भरतपुर में गौ तस्करों का आतंक, पुलिस टीम पर किया हमला
जयपुर
भरतपुर में फिर से गौ तस्करों ने पुलिस पर हमला किया है। इस बार तो तस्करों ने सभी हदें पार कर दीं। पूरी की पूरी पुलिस टीम की ही जान लेने की कोशिश की। जीप पलट दी और जीप को कई मीटर तक घसीटे हुए ले गए। बाद में जब भीड़ जमा होने लगी तो तस्कर अपना वाहन छोड़कर भाग गए। घटना सेंवर थाना इलाके की है। जांच कर रही पुलिस ने बताया कि देर रात सेंवर—मथुरा बाइपास पर सेंवर थाना पुलिस गश्त कर रही थी। गश्ती टीम के चार पुलिसकर्मी चेतक जीप में सवार थे। इसी दौरान वहां से गौवंश से भरा एक ट्रक गुजरने लगा। पुलिस टीम ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने गति बढ़ा दी। पुलिस ने पीछा किया और ट्रक के आगे जीप लगाकर ट्रक रोकने की कोशिश की। लेकिन गौ तस्कर गुस्सा गए। उन्होनें पुलिस जीप को टक्कर मार दी। जीप पलट गई उसके बाद भी पलटी जीप पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की। जीप को कई मीटर तक घसीटते हुए तस्कर ले गए। पुलिसकर्मियों ने जैसे—तैसे जान बचाई और जीप से बाहर निकले। इस दौरान ट्रक छोड़कर दोनो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। चारों पुलिसकर्मियों को सेंवर थाने की पुलिस टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तड़के तीन को छुट्टी दे दी गई। दाताराम नाम के पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है। इससे पहले भी मेवात इलाके में इसी तरह की घटनाएं होती रही हैं। पुलिसर्मियों का कहना है कि भरतपुर शहर में इस तरह की घटनाएं नहीं होती लेकिन अब गौ तस्कर शहर से वाहन ले जाने लगे हैं। नाकाबंदी के समय पुलिस से सामना होता है और उसके बाद बवाल हो जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो