scriptराजसमंद में कांग्रेस का विकास संवाद नहीं, जनता को मूर्ख बनाओ कार्यक्रम था-दीया कुमारी | CP Joshi Shanti Dhariwal Diya Kumari Bye Election Rajsamand | Patrika News

राजसमंद में कांग्रेस का विकास संवाद नहीं, जनता को मूर्ख बनाओ कार्यक्रम था-दीया कुमारी

locationजयपुरPublished: Feb 18, 2021 06:00:38 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

कांग्रेस द्वारा राजसमन्द में किए गए थोथे वादों पर सांसद दीयाकुमारी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव देखकर जनता को लालच देने वाली कांग्रेस पहले यह तो बताए की सत्ता में आने के लिए दो साल पहले जो वादे किए थे, उनका क्या हुआ। जो आज फिर से नए वादे करने की जरूरत आ गई। यह विकास संवाद कार्यक्रम नहीं, जनता को मूर्ख बनाओ कार्यक्रम था।

राजसमंद में कांग्रेस का विकास संवाद नहीं, जनता को मूर्ख बनाओ कार्यक्रम था-दीया कुमारी

राजसमंद में कांग्रेस का विकास संवाद नहीं, जनता को मूर्ख बनाओ कार्यक्रम था-दीया कुमारी

जयपुर।

कांग्रेस द्वारा राजसमन्द में किए गए थोथे वादों पर सांसद दीयाकुमारी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव देखकर जनता को लालच देने वाली कांग्रेस पहले यह तो बताए की सत्ता में आने के लिए दो साल पहले जो वादे किए थे, उनका क्या हुआ। जो आज फिर से नए वादे करने की जरूरत आ गई। यह विकास संवाद कार्यक्रम नहीं, जनता को मूर्ख बनाओ कार्यक्रम था।
नगर परिषद द्वारा बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस द्वारा की गई घोषणाओं पर दीयाकुमारी ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजसमन्द के लिए जो प्रेम उनके मन में आज उमड़ रहा है वह इतने वर्षों तक कहां छुपा था ? उपचुनाव देखकर जनता को मूर्ख बनाने और राजसमन्द में विकास का पिटारा खोलने की बात करने वाले सीपी जोशी उस समय कहां थे, जब राजसमन्द के डीएमएफटी का पैसा राज्य सरकार जिले से बाहर ले जा रही थी ? सेंवाली से द्वारकाधीश मंदिर तक एलिवेटेड रोड निर्माण व खारी फीडर के लिए हमने डीएमएफटी के माध्यम से पूरा करने की मांग रखी थी, लेकिन डीएमएफटी का पैसा सरकार ने इधर-उधर कर दिया। उन्होंने दावा किया कि राजसमन्द में गैस पाइप लाइन केंद्र की मोदी सरकार की योजना है जो जल्दी ही पूरी होगी।
मुंगेरीलाल के सपने देखना बंद करे कांग्रेस

दीयाकुमारी ने साफ शब्दों में कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस मुंगेरीलाल के सपने देखना बंद करे। जनता को लालच देकर बहकाया नहीं जा सकता। मंत्री धारीवाल का यह कहना कि यह सब वादे तभी पूरे होंगे जब जनता का आशीर्वाद मिलेगा। इससे साफ जाहिर होता है कि उपचुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने प्रलोभन की राजनीति को हवा दी है। इनकी घोषणाएं झूठ और छलावा है, उपचुनाव में न तो कांग्रेस जीतेगी और न हीं यह वादे पूरे होंगे। जनता गुंडाराज नही, शांति चाहती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो