scriptसिर में पपड़ी जमने की वजह हो सकती एलर्जी, न करें कंघी | cradle cap problem in kids | Patrika News

सिर में पपड़ी जमने की वजह हो सकती एलर्जी, न करें कंघी

locationजयपुरPublished: Apr 17, 2021 06:58:06 pm

Submitted by:

Archana Kumawat

यह समस्या आनुवांशिक भी हो सकती है।

सिर में पपड़ी जमने की वजह हो सकती एलर्जी, न करें कंघी

सिर में पपड़ी जमने की वजह हो सकती एलर्जी, न करें कंघी


शिशुओं के सिर पर पपड़ी जमना आम समस्या है जिसे सेबोरिक डर्मेटाइटिस यानी कैडल कैप कहते हैं। दरअसल, सिर में पसीने की ग्रंथियां ज्यादा होती हैं। पसीने के सूखने से त्वचा और बालों में कड़ापन आ जाता है। इससे सिर पर पपड़ी जमने लगती है। लेकिन कई बार एलर्जी, बैक्टीरियल इंफेक्शन और स्वच्छता का ध्यान न देने से सिर और चेहरे के आसपास की त्वचा भी रुखी होने लगती है, जिसे एटॉपिक डर्मेटाइटिस कहते हैं। इस वजह से एलर्जी की समस्या बढ़ जाती है। इससे बार-बार सर्दी-जुकाम होना, आंखों का लाल होना या फिर सांस लेने में परेशानी होने लगती है। यह समस्या आनुवांशिक भी हो सकती है।

गुनगुना नारियल तेल से करें मालिश
शिशुओं की त्वचा पर किसी तरह के कॉस्टमेटिक का प्रयोग न करें। गुनगुने नारियल तेल से ही मालिश करें। ग्लिसरीन वाला साबुन लगाएं। सिर में पपड़ी जमने पर कंघी से न हटाएं, इससे संक्रमण बढ़ सकता है। डॉक्टर की सलाह से एंटी फंगल लोशन लगा सकते हैं। शिशु को ढीले सूती कपड़े ही पहनाएं।

– डॉ. शरद थोरा, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ, इंदौर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो