scriptCrane lifting the vehicles of the needy coming to the hospital and ba | अस्पताल व बैंंकों में आने वाले जरूरतमंदों के वाहनों को उठा रही क्रेन | Patrika News

अस्पताल व बैंंकों में आने वाले जरूरतमंदों के वाहनों को उठा रही क्रेन

locationजयपुरPublished: Aug 26, 2023 01:00:09 am

Submitted by:

GAURAV JAIN

तय रूट पर नहीं जाती ट्रैफिक पुलिस की क्रेन, जहां राह सुगम वहां से उठा लाती वाहन

 

ट्रैफिक पुलिस खासतौर पर अस्पताल और बैंकों के बाहर से वाहन नहीं उठाए। श्याम नगर मैट्रो स्टेशन के नजदीक बैंक में आया था। बैंक के बाहर वाहन खड़ा किया। रास्ता भी सुचारू चल रहा था, लेकिन क्रेन वाहन उठा ले गई।
- सुरेश पारीक

शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, लेकिन जहां वाहन पार्क करने से जाम नहीं लगता है, ऐसे स्थानों से ट्रैफिक पुलिस को वाहन नहीं उठाना चाहिए।
- भरत कुमार

अस्पताल व बैंंकों में आने वाले जरूरतमंदों के वाहनों को उठा रही क्रेन
अस्पताल व बैंंकों में आने वाले जरूरतमंदों के वाहनों को उठा रही क्रेन
जयपुर. राजधानी में ट्रैफिक पुलिस की नो पार्किंग से वाहन उठाने वाली क्रेन इन दिनों चांदी कूटने में लगी है। जहां वाहन खड़े होने से जाम नहीं लगता है, ऐसे स्थानों से क्रेन वाहनों को उठा रही है। खासतौर पर अस्पताल व बैंकों में आने वाले जरूरतमंद लोगों के वाहनों को टारगेट कर उठाया जा रहा है। पुलिस अफसरों ने जाम लगने वाले स्थानों को चिह्नित कर रखा है। सूत्रों की ही मानें तो ऐसे स्थानों से वाहन उठाना तो दूर ट्रैफिक पुलिस की क्रेन उधर जाती ही नहीं है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.